तिरोड़ी थाने में शिकायत पर सुनवाई नहीं होने पर महिला ने एसपी कार्यालय में सौंपी शिकायत, एएसपी ने जांच का दिलाया भरोसा

बालाघाट. कटंगी तहसील के ग्राम हथौड़ा से चेतावनी राऊत ने 28 सितंबर को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ग्राम निवासी भूपेन्द्र पिता पैकराम गौतम पर जातिगत रूप से अपमानित करने और गाली-गलौज किए जाने का आरोप लगाते हुए शिकायत की. महिला ने बताया कि तिरोड़ी थाने में शिकायत की गई थी, किंतु थाने द्वारा कोई कार्यवाही नहीं करने के कारण आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आकर शिकायत करना पड़ा.  पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डाबर  से बालाघाट जिला बौद्ध संघ अध्यक्ष सचिन मेश्राम ने चेतावनी राऊत सहित गांव के नागरिकों के साथ मुलाकात की और घटना की जानकारी प्रदान दी. जिसके बाद एडी. एसपी विजय डाबर ने आश्वस्त किया कि मामले में एक हफ्ते के भीतर कार्यवाही कर चेतावनी राऊत को न्याय दिलाया जाएगा.  एसपी कार्यालय में मुलाकात के दौरान हथौड़ा सरपंच निलचंद गौतम, पंचायत सचिव अजित बोरकर, अजय गौतम, पदमाकर वाहने, विशाल गौतम जयरंजन बिंझोड़े सहित अन्य लोग मौजूद थे.  


Web Title : WHEN THE COMPLAINT WAS NOT HEARD AT TIRODI POLICE STATION, THE WOMAN SUBMITTED A COMPLAINT TO THE SP OFFICE, ASP ASSURED THE INVESTIGATION