कहां है गौरक्षक, 5 दिनों से एकांत में बैठी गाय का गिर रहा स्वास्थ्य

बालाघाट. नगरीय क्षेत्र के मोती तालाब के पास विगत कुछ दिनों से एक गाय पड़ी है, लेकिन उसकी ओर किसी का ध्यान नहीं है. ना तो गौपालक का पता चल रहा है और ना ही गौरक्षकों का. जिससे गाय, वही पड़ी है, पशु चिकित्सक भी उपचार करके उसे वहीं छोड़ दिया है और उन्हीं का कहना है कि यदि जल्द ही इसे यहां से नहीं ले जाया गया तो गाय की मौत हो सकती है.

महिला ज्ञानवंती नगपुरे ने बताया कि विगत कुछ दिनों से यहां गाय है, किसकी है, इसका कोई पता नहीं चल पा रहा है, वह उठ भी नहीं सकती है, जिसको लेने अब तक कोई नहीं आया है. काली रंग की यह गाय पर कुछ गौप्रेमियों ने पानी से बचाव के लिए पॉलिथिन लगा दिये हैं.

डॉ. घनश्याम परते ने बताया कि गाय को बेडसोल हो गया है. जिसकी जांच कर दवा कर दी गई है, यदि गाय पर ध्यान नहीं दिया गया और उसे भोजन नहीं मिला तो उसकी मौत हो सकती है.


Web Title : WHERE IS THE COW PROTECTOR, THE HEALTH OF THE COW SITTING IN SECLUSION FOR 5 DAYS IS FALLING