ढिमरूरीढ़ में वन्यप्राणी तेंदुये का आतंक, पालतु मवेशी का किया शिकार

कटंगी. वन परिक्षेत्र कटंगी के अंतिम छोर पर बसे ग्राम ढ़िमरूरीढ में बीते 2 दिनों से वन्यप्राणी तेदूंए ने आतंक मचा रखा है. वन्यप्राणी तेंदूआ यहां पर ईश्वरी मर्सकोले के निवास से दो पालतु मवेशी बकरियों को अपना शिकार बना चुका है. जिस कारण गांव में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों ने बताया कि उन्होनें वन विभाग को सूचना दे दी है. गौरतलब हो कि तेंदूए ने गांव के भीतर आकर पालतू मवेशियों का शिकार किया है. ग्रामीणों को डर है कि अगर लगातार वन्यप्राणी गांव में आकर इस तरह शिकार करते रहा तो किसी दिन जनहानि हो सकती है. ग्रामीणों ने वन विभाग से अपील की है कि वह वन्यप्राणी को आबादी क्षेत्र से दुर भगाये. ज्ञात रहे कि वन्यप्राणी का आबादी की तरफ आना इंसान और वन्यप्राणी दोनों के लिए ही खतरनाक है.


Web Title : WILD ANIMALS IN DHIMRUSPINE TERRORISE LEOPARDS, HUNT CATTLE