मृत वानर का अंतिम संस्कार कर वन्यजीव प्रेमी और साथियो ने दिखाई मानवता, बिजली तार के करेंट की चपेट में आने से हुई थी वानर की मौत

बालाघाट. जीव सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है, इसको चरितार्थ किया है, गायखुरी के वन्यजीव प्रेमी सुरेन्द्र नगपुरे ने. घटना 30 अक्टूबर बुधवार की शाम लगभग 04 बजे की है, जब  बिजली करेंट से मृत हुए वानर का वन्यजीव प्रेमी और उनके साथियों ने अंतिम संस्कार किया.  दरअसल नगरीय क्षेत्र के वार्ड नंबर 33 गायखुरी लोधी मोहल्ला में पीपल के पेड़ समीप एक वानर मृत पड़ा था. बताया जाता है कि वानर की मौत पेड़ के समीप से गुजर रहे बिजली के तार के करंट की चपेट में आने से हुई थी. जिसे देखने के बाद गायखुरी निवासी वन्यजीव प्रेमी सुरेन्द्र नगपुरे और उसके साथियों ने मृत वानर के शव को कपड़े में रखकर उस पर फूल चढ़ाए और मोक्षधाम में एक गड्ढा खोदकर, वानर के शव को दफन कर उसका अंतिम संस्कार किया.  


Web Title : WILDLIFE LOVERS AND COMPANIONS SHOWED HUMANITY BY CREMATING THE DEAD MONKEY, THE MONKEY DIED DUE TO ELECTROCUTION