अतिशेष सूची में बिना नाम आए शिक्षक का अतिशेष में नाम डालकर कर दी गृहग्राम में पदस्थापना, शिक्षा विभाग के इस कारनामे की सबूतों के साथ शिक्षकों ने की कलेक्टर को शिकायत

बालाघाट. शिक्षा विभाग में हालिया अतिशेष शिक्षकों को काउंसलिंग के माध्यम से अन्य स्कूलो में पदांकित किया गया है, जिसमें एक मामला ऐसा भी है, जिसमें अतिशेष सूची में बिना शिक्षक का नाम आए, शिक्षा विभाग ने उसके गृहग्राम में पदस्थापना दे दी. हालांकि अब शिक्षा विभाग कहता है कि ऐसा हो नहीं सकता है, जबकि कलेक्ट्रेट को शिकायत करने पहुंचे, शिक्षकों ने वह अतिशेष सूची भी कलेक्टर को दी है, जिसमें शिक्षक चंद्रकिशोर बनोटे का नाम नहीं है. जिसे अतिशेष सूची में बिना नाम आए, अतिशेष बताकर शिक्षा विभाग ने उसके गृहग्राम में पदस्थापना का आदेश जारी करा दिया.

शिकायतकर्ता शिक्षक संतोष वाल्दे ने बताया कि आयुक्त भोपाल से अतिशेष शिक्षकों की सूची जारी होने के बाद जिला शिक्षा कार्यालय में काउंसलिंग की गई. जिसमें संस्कृत शिक्षकों एक दर्जन से ज्यादा अतिशेष शिक्षको में केवल चार की ही पदस्थापना की गई. जबकि अन्य लोग रिक्त स्थान से वंचित रह गए. उन्होंने बताया कि वर्तमान में खैरलांजी के सावरीकला में पदस्थ हुए शिक्षक चंद्रकुमार बनोटे का अतिशेष शिक्षकों की सूची में नाम ना होने के बावजूद काउंसलिंग में उनका नाम बुलाया गया और उन्हें मनचाहे गृहग्राम में उनकी पदस्थापना कर दी गई. जबकि एक माह पूर्व ही प्राथमिक शिक्षक से उच्च पद पर उनकी पदस्थापना, लांजी के कुम्हारीकला में हुई थी. जबकि स्कूल में उनके और भी शिक्षक सीनियर थे. शिक्षकों ने आरोप लगाया कि जिला शिक्षा कार्यालय में अतिशेष शिक्षकों को सांठगांठ से उनकी मनचाही पदस्थापना की गई. उन्होंने काउंसलिंग को रद्ध करने और पुनः काउंसलिंग कराए जाने की मांग की. शिकायतकर्ता संतोष वाल्दे ने बताया कि सरकार की गलत नीतियों और जिला शिक्षा विभाग में काउंसलिंग में की गई भर्राशाही के कारण अतिशेष में दूर पदांकित किए गए मोहगांव खारा में पदस्थ रहे शिक्षक कमल पारधी की इसी चिंता में तबियत खराब हो गई और उनकी मौत हो गई.  इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी अश्विनी उपाध्याय का कहना है कि अतिशेष शिक्षकों को ही अन्य स्कूलो में भेजा गया है, अतिशेष सूची में बिना नाम के यदि किसी का अन्य जगह भेजा गया है तो इसकी सूची देखकर ही कुछ पता पाएंगे.


Web Title : WITHOUT THE NAME OF THE TEACHER IN THE SURPLUS LIST, THE NAME OF THE TEACHER WAS POSTED IN THE HOMEVILLAGE