महिलाएं, युवतियां और बालिकाएं सीखेगी आत्मरक्षा के गुर, रक्षिका शौर्य शक्ति फाउंडेशन देगा प्रशिक्षण, आज से होगी निःशुल्क प्रशिक्षण की शुरूआत

बालाघाट. जिले में महिलाओं और युवतियों को आत्मरक्षा सबसे बड़ी सुरक्षा थीम पर रक्षिका शौर्य शक्ति फाउंडेशन, कराते का प्रशिक्षण दे रहा है. प्रतिवर्ष, ग्रीष्मकाल में महिलाओं और युवतियों के लिए फाउंडेशन, निःशुल्क प्रशिक्षण शिविर का आयोजन करता है, ताकि महिलाएं, वर्तमान परिस्थितियों के मद्देनजर, अपनी आत्मरक्षा में निपुण होकर, सुरक्षा की कठिन स्थिति का सामना, कर सके.  फाउंडेशन अध्यक्ष जयश्री सोनवाने ने बताया कि 15 अप्रैल से ग्रीष्मकालीन निःशुल्क आत्मरक्षा एवं कराटे प्रशिक्षण शिविर का आयोजन एमएलबी स्कूल में किया जा रहा है. जिसमें महिलाओं, युवतियों और बालिकाओं को आत्मसुरक्षा की विशेष आत्मरक्षा टेक्निक, कराटे प्रशिक्षण तथा महिलाओं के बढ़ते अपराधों के लिए प्रशिक्षण दौरान विशेषज्ञ द्वारा सावधानियां, जागरूकता,मार्गदर्शन, आत्मविश्वास एवं पर्सनालिटी डेवलपमेंट का प्रशिक्षण दिया जाएगा और प्रशिक्षण शिविर उपरांत प्रशिणार्थियों को सर्टिफिकेट भी प्रदान किए जाएंगे. प्रशिक्षण के लिए इच्छुक महिलाएं, युवतियां,बालिकाएं, अपना पंजीयन करवा सकते हैं. प्रशिक्षण शाम 5 से 6 तक होगा. जिसमें पंजीयन के लिए मोबाईल नंबर 8817992658 पर संपर्क कर सकते है.


Web Title : WOMEN, GIRLS AND GIRLS WILL LEARN SELF DEFENSE SKILLS, RAKSHIKA SHAURYA SHAKTI FOUNDATION WILL GIVE TRAINING, FREE TRAINING WILL START FROM TODAY