परसवाडा में श्रमजीवी पत्रकार सम्मेलन, सम्मान समारोह एवं रक्तदान शिविर का आयोजन, आज के समय में पत्रकारिता हो गई चुनौतीपूर्ण-इंद्रजीत भोज, 65 रक्तवीरों ने किया रक्तदान

बालाघाट. 10 मार्च को मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की परसवाडा तहसील इकाई ने राम मंदिर प्रांगण में पत्रकार सम्मेलन, सम्मान समारोह और रक्तदान शिविर का आयोजिन किया. जिसमें पत्रकार, युवा और कर्मचारियों ने हिस्सा लिया तथा 65 रक्त वीरों ने रक्तदान किया. कार्यक्रम का शुभारंभ जनपद सीईओ रितेश चौहान ने खुद रक्तदान कर किया. उन्होंने रक्त दान के महत्व पर प्रकाश डाला और लोगों से रक्त दान करने के लिए प्रेरित किया.  श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला अध्यक्ष इंद्रजीत टिंगा भोज के मार्गदर्शन में तहसील अध्यक्ष विशाल महानंद एवं उनकी टीम ने इस अभियान का संचालन किया और रक्त वीरों को रक्त दान करने के लिए प्रोत्साहित किया.  

मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ परसवाडा के तहसील अध्यक्ष विशाल महानंद ने बताया कि मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रांताध्यक्ष साथी शलभ भदौरिया एवं जिलाध्यक्ष इंद्रजीत (टिंगा) भोज के निर्देशानुसार  आयोजित कार्यक्रम में बालाघाट, बैहर, किरनापुर, रजेगांव, मलाजखण्ड, बिरसा, सहित जिले भर के पत्रकार उपस्थित रहे. पत्रकार सम्मेलन मे क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, विभिन्न शासकीय विभागों के अधिकारी, कर्मचारियों एवं समाजिक संगठनों को उनके किए गए उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया.  कार्यक्रम को पूर्व विधायक दरबू सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र में कलमकार, पत्रकार, साहित्यकार चाहे वह इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से क्यों ना जुड़ा हो चाहे प्रिंट मीडिया से जुड़ा हो, वह लोकतंत्र में बहुत मजबूत चौथा स्तंभ होता है. आम जनता के बीच में जाकर उनकी समस्याओं को शासन प्रशासन तक पहुंचाता है, जिनकी कलम की ताकत से कोई भी गलत काम करने की हिम्मत नहीं जुटा पाता. उन्होंने श्रमजीवी पत्रकार संघ के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि रक्त दान जैसे आयोजन से युवाओं में सामाजिक जिम्मेदारी और मानवता की भावना को बढ़ावा मिलता है.

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अशोक मंडलेकर ने कहा कि इस कार्यक्रम और श्रमजीवी पत्रकार संघ के अध्यक्ष टिंगा भोज बहुत ही जागरूक पत्रकार है, जिनके मार्गदर्शन में जिले के सभी तहसील एवं ब्लाकों में श्रमजीवी पत्रकार संघ के तत्वावधान में खेलकूद, सम्मान समारोह, रक्तदान जैसे सराहनीय कार्य किए जा रहे हैं, जो कि काबिले-तारीफ है. परसवाडा में श्रमजीवी पत्रकार संघ जो कार्यक्रम आयोजित किया है, वह सराहनीय है. वैसे आयोजन से क्षेत्र के युवाओं में समाज, एवं मानव सेवा का भाव जाग्रत होता है. जिला अध्यक्ष इंद्रजीत भोज ने अपने संबोधन की शुरूआत, हमेशा की तरह एक शेर से करते हुए कहा कि सुना है समंदर को बड़ा गुमान आया है, कश्ती उधर ले चलो जिधर तूफान आया हैं!!, उन्होंने पत्रकारिकता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि श्रमजीवी पत्रकार संघ हमेशा समाज सेवा के क्षेत्र में काम करता है. उसी का एक झलक परसवाडा में देखने को मिली. यहां मानव सेवा में एक कदम आगे बढ़ाते हुए पत्रकार सम्मेलन, सम्मान समारोह के साथ-साथ, रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है, जहां रक्त वीरों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया है. उन्होंने कहा कि आज के समय में पत्रकारिता बहुत चुनौतीपूर्ण हो गई है. आज पत्रकारिता में सभी तरह का दबाव है. फिर भी चुनौतियों के बीच हमारे पत्रकार साथी कार्य करते हैं.  

जिलाध्यक्ष भोज का जगह जगह हुआ स्वागत

श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष इंद्रजीत भोज का परसवाडा आगमन पर समाजिक संगठन द्वारा जगह-जगह स्वागत किया गया. जिसमें पंवार समाज, गोवारी समाज,गढेवाल समाज एवं स्व-सहायता समूह एवं प्रायवेट चिकित्सक संगठन द्वारा शाल श्रीफल भेंट कर स्वागत किया गया.

कार्यक्रम में ये रहे मौजूद

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भूतपूर्व विधायक दरबू सिंह उइके, अशोक मंडलेकर अध्यक्ष लघु वनोपज सहकारी समिति बालाघाट, कार्यक्रम अध्यक्ष मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ जिलाध्यक्ष इंद्रजीत (टिंगा)भोज, विशेष अतिथि दलसिंह पन्द्रे जिला पंचायत सदस्य, कांति राहंगडाले जनपद उपाध्यक्ष, दिनेश धुर्वे अध्यक्ष आदिवासी विकास परिषद, तपन राजा चौधरी समाजसेवी, पीतम बोपचे पूर्व सांसद प्रतिनिधि, रामेश्वर धानेश्वर जनपद सदस्य, करन टेकाम जनपद सदस्य, सुशीला सरोते, टीकम राहंगडाले, नरेंद्र पटेल, सुधीर पटेल, ब्रजलाल नेवारे अध्यक्ष गोवारी समाज, थाना प्रभारी मंदन इवने, भजन वल्के पूर्व जिला सचिव संघ, अर्जुन तिल्लासी ब्लाक अध्यक्ष सचिव संघ, संतोष बनवाले अध्यक्ष गढ़वाल समाज, ओमेंद्र बिसेन महासचिव श्रमजीवी पत्रकार संघ, वरिष्ठ पत्रकार शिखरचंद जैन, सुमरन राणा सहित अन्य सामाजिक संगठनों के प्रमुख और नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे.

कार्यक्रम में यह रहे उपस्थित 

परसवाडा में आयोजित श्रमजीवी पत्रकार सम्मेलन सम्मान समारोह एवं रक्तदान शिविर कार्यक्रम में तिरोड़ी तहसील इकाई के अध्यक्ष पवन वैद्य, किरानापुर तहसील इकाई अध्यक्ष इंद्रजीत दसमेर, रजेगांव अध्यक्ष हितेश अजीत, खबर भारत के जिला ब्यूरो चीफ श्याम सूर्यवंशी, न्यूज 24 के जिला ब्यूरो नीरज काकोडिया, नायक दर्पण के जिला ब्यूरो संजय अजीत, अरविंद चौधरी, ब्रजेश भिवगडे, अशोक आगारे, देवदत्त महानंदा सहित बड़ी संख्या में मीडिया कर्मी और रक्त वीर मौजूद रहे.

कार्यक्रम में इनका रहा योगदान

परसवाडा में श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम के सफल आयोजन में परसवाडा तहसील के अध्यक्ष विशाल महानंद, ऐजाज खान, विजय ठाकरे, देवेन्द्र कटरे, सुनेश शाह उयके, प्रीतम मर्सकोले, विजय गुप्ता,दीपक वंशपाल, भोलू चावले, समीर ठाकरे का योगदान रहा.


Web Title : WORKING JOURNALIST CONFERENCE, FELICITATION CEREMONY AND BLOOD DONATION CAMP ORGANIZED IN PARASWADA