नवोदय विद्यालय के छात्र योग राहंगडाले ने सीबीएसई हायर सेकंडरी परीक्षा में अर्जित किया 98.8 प्रतिशत

बालाघाट. होनहार बिरवान के होत चीकने पात लोकोक्ति को पूर्व केबिनेट मंत्री गौरीशंकर बिसेन के निज सहायक बसंत राहंगडाले के कनिष्ठ पुत्र योग राहंगडाले ने बखूबी चरितार्थ किया. कुशाग्र बुद्धि के धनी योग ने अपने अध्ययन, लग्न, निष्ठा और अथक परिश्रम से सीबीएसई जैसी कठिनतम बोर्ड की हायर सेकंडरी परीक्षा 98. 8 प्रतिशत से उत्तीर्ण किया. उन्होंने नवोदय विद्यालय वारासिवनी से अध्ययन कर जीवविज्ञान समूह शानदार सफलता अर्जित की. अपने इस नव कीर्तिमान पर योग राहंगडाले ने कहा, शिक्षकों, नवोदय विद्यालय परिवार, माता-पिता, अभिभावक छगन हनवत, भाई, स्नेहीजनों के कठिन परिश्रम, समर्पण और मेरे प्रयासों का प्रतिफल है परिणाम. मैं इन सबके प्रति आभार प्रकट करता हूं. उन्होंने आगे कहा अपने से वादा और अटल इरादा अवश्य सफल होता है. हमें कभी भी हार नहीं माननी चाहिए बल्कि उसका मुकाबला करने के लिए आगे बढ़ना चाहिए. वहीं पूर्व कैबिनेट मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने प्रतिभावान छात्र योग राहंगडाले की अविस्मरणीय सफलता हमें गर्व और गौरव की अनुभूति देती है. मैं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं.  


Web Title : YOG RAHANGDALE, A STUDENT OF NAVODAYA VIDYALAYA, SCORED 98.8 PER CENT IN THE CBSE HIGHER SECONDARY EXAMINATION.