मामा के घर जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, बीमारी से पीड़ित नाबालिका ने जैन हॉस्पिटल मंे तोड़ा दम, जिला अस्पताल में कराया गया पीएम, डायरी भेजी जाएगी थाने

बालाघाट. जिला अस्पताल में अलग-अलग घटना में हुई युवक और नाबालिका की मौत के बाद, शनिवार को अस्पताल चौकी पुलिस ने पीएम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया. मामले में अग्रिम जांच संबंधित थाना पुलिस करेगी.  अस्पताल चौकी प्रभारी शिवदयाल पटले ने बताया कि लालबर्रा थाना अंतर्गत रटेगांव निवासी 22 वर्षीय प्रमोद पिता राधेलाल ठाकरे, मोटर सायकिल से अपने मामा के घर खारी जा रहा था. इस दौरान रास्ते में निजली के पास नजीमटोला में एक मोटर सायकिल ने टक्कर मार दी. जिसमें प्रमोद ठाकरे, गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे परिजन, गत 14 मार्च की देरशाम, जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे. यहां डॉ. ने उसे मृत घोषित कर दिया. चूंकि रात हो जाने से पीएम संभव नहीं होने के कारण शव को सुरक्षित फ्रिजर में रखा गया था. जिसके शव का, आज पंचनामा कार्यवाही कर पीएम कराया गया. जबकि दूसरी 17 वर्षीय लड़की पायल पिता जोहरसिंह उईके, रूपझर थाना अंतर्गत बासी की रहने वाली है, जिसे परिजन, गंभीर बीमारी के चलते, गत 14 मार्च को शाम, शहर के निजी जैन हॉस्पिटल में भर्ती कराए थे. जहां देररात उसकी मौत हो गई. जिसके शव को आज सुबह परिजन, जिला अस्पताल लेकर पहुंचे और उसके शव का पीएम करवाया. बताया जाता है कि युवक प्रमोद डीजे का काम करता था. जबकि नाबालिका पायल, को गंभीर बीमारी थी.  


Web Title : YOUNG MAN DIE IN ROAD ACCIDENT ON WAY TO MATERNAL UNCLES HOUSE, MINOR SUFFERING FROM ILLNESS DIES IN JAIN HOSPITAL, PM DONE IN DISTRICT HOSPITAL, DIARY WILL BE SENT TO POLICE STATION