सड़क हादसे में युवक की मौत, एक गंभीर, मोटर सायकिल से घर लौट रहे थे युवक, वाहन के अनियंत्रित होने से हुआ हादसा

बालाघाट. जिला अस्पताल में वारासिवनी थाना क्षेत्र अंतर्गत टेकाड़ी, पठारटोला निवासी 20 वर्षीय युवक चिनेश पिता अनूपचंद सोनवाने की मौत हो गई. जिसके शव का आज 9 मई शुक्रवार को 11. 30 बजे पीएम करवाया गया.  बताया जाता है कि मजदूरी का काम करने वाले पठारटोला निवासी चिनेश सोनवाने और शुभम भैरम, गत 08 मई को, पड़ोसी की मोटर सायकिल से वारासिवनी बैंक और मोबाईल की किश्त पटाने, वारासिवनी आए थे. जहां से दोपहर लगभग ढाई से तीन बजे, जब वह घर लौट रहे थे. इस दौरान ही रास्ते में नवोदय विद्यालय के पास चंदोरी में उनकी मोटर सायकिल अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसमें दोनो युवक चिनेश और शुभम भैरम, गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें ग्रामीणों की मदद से समीपस्थ, वारासिवनी अस्पताल ले जाया गया. जहां प्राथमिकी उपचार के बाद दोनो की हालत में सुधार नहीं होने पर उन्हें देरशाम जिला अस्पताल रिफर किया गया था. जिला अस्पताल में ड्यूटी डॉक्टर ने चिनेश को देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया. जबकि गंभीर रूप से घायल शुभम को भर्ती किया गया था. जिसे बाद में परिजन, बेहतर उपचार के लिए निजी अस्पताल लेकर गए है. चूंकि रात हो जाने के कारण चिनेश का पीएम संभव नहीं होने से आज दूसरे दिन शुक्रवार को उसका अस्पताल चौकी पुलिस ने पीएम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है. मामले में अग्रिम कार्यवाही संबंधित थाना पुलिस द्वारा की जाएगी.  बताया जाता है कि चिनेश, दो भाईयो में सबसे बड़ा लड़का था. वर्ष 2017 में, पिता अनूपचंद सोनवाने, मुंबई, मजदूरी करने गए थे. जिसके बाद से वह आज तक घर नहीं लौटे है और ना ही उनका पता चल पाया है. ऐसे में चिनेश की मां ने ही मजदूरी करते हुए दोनो लड़को को पाला था. फिलहाल घटना के बाद से मां का रो-रोककर बुरा हाल है.  


Web Title : YOUNG MAN DIES IN ROAD ACCIDENT, A CRITICAL, YOUTH RETURNING HOME ON A MOTORCYCLE, ACCIDENT DUE TO UNCONTROLLED VEHICLE