युवक और बुजुर्ग की कीटनाशक दवा से बिगड़ी हालत, अस्पताल में भर्ती

बालाघाट. युवक और बुजुर्ग को कीटनाशक दवा के सेवन से हालत बिगड़ने के बाद उपचारार्थ जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. जिसमंे लालबर्रा थाना अंतर्गत खमरिया कामथी निवासी 32 वर्षीय गेंदलाल पिता जोगलाल बारेकर और रामपायली थाना अंतर्गत बिठोड़ी निवासी 60 वर्षीय बुधनलाल पिता चमरू लाल नगपुरे का जिला चिकित्सालय में उपचार चल रहा है.

बताया जाता है कि खमरिया कामथी निवासी युवक गेंदलाल बारेकर ने अज्ञात कारणो से कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया. दो बच्चों के पिता गेंदलाल ने शुक्रवार को अत्यधिक शराब पी थी. जिसको लेकर पत्नी और भाई ने उसे डांटा. जिसके बाद गंेदलाल ने खेतो में डालने वाली जहरीली दवा का सेवन कर लिया. जिसे देखकर बेटी ने इसकी सूचना परिजनों को दी. जिसके बाद गेंदलाल की तबियत बिगड़ने पर परिजन उसे निजी वाहन से लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे. जहां उसकी हालत को देखते हुए उसे भर्ती कराया गया है. जबकि दूसरी घटना में रामपायली थाना अंतर्गत बिठोडी निवासी बुजुर्ग बुधनलाल नगपुरे ने उस वक्त खेत में डालने वाली कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया है, जब वह घर में अकेला था और परिवार के लोग खेत में गहानी करने गये थे. जब वह उल्टियां करने लगा तो बहु ने देखा. जिसने पूछने पर बताया कि उसने कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया है. जिसके बाद परिजन उसे निजी वाहन से वारासिवनी अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां से प्राथमिकी उपचार के बाद बेहतर ईलाज के लिए परिजनो ने उसे रिफर पर जिला चिकित्सालय लाकर भर्ती कराया है.


Web Title : YOUTH, ELDERLY MAN HOSPITALISED AFTER BEING HIT BY PESTICIDE