कटंगी में आयोजित रक्तदान शिविर में युवाओं और महिलाओं ने दिया रक्तदान

कटंगी. नगर में आयोजित किये गये रक्तदान शिविर में 55 लोगों ने अपना रक्तदान किया. पीड़ित मानवता के सेवार्थ नगर में रक्तदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कोरोना कॉल में आयोजित इस रक्तदान शिविर में कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर किये गये ऐतिहात की दृष्टि से चलित रक्त वेन में रक्तदान करवाया गया.  

15 मई को प्रातः 11 बजे से शाम 4 बजे तक चले इस रक्तदान शिविर में नगर के गणमान्य नागरिक, युवा बुजुर्ग और युवतियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. मानव सेवा समिति संत निरंकारी मिशन के सहयोग तथा नगर के युवाओं द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में रक्त दाताओं को दीपेश योगेश गोयल द्वारा अल्पाहार और दूध पिलाया गया. वही होटल अनन्या द्वारा रक्तदान कार्यक्रम संपन्न कराने पहुंचे स्वास्थ्य कर्मियों को भोजन कराया गया. ज्ञात हो कि संक्रमण के चलते विगत कुछ समय से बालाघाट जिला अस्पताल में ब्लड की कमी हो गई है, जिसके कारण मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. वही संक्रमण के कारण पिछले 1 वर्ष से कहीं भी रक्तदान शिविर का आयोजन नहीं किया जा रहा था. पिछले कुछ दिनों से संपूर्ण बालाघाट जिले में जगह-जगह रक्तदान की गाड़ी पहुंच कर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है. वहीं इसी कड़ी में आज कटंगी नगर में भी रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. रक्तदान शिविर जिला चिकित्सालय के रक्त बैंक के 5 कर्मियों श्याम झालेकर, डिंपी पंचेश्वर, समीक्षा मेश्राम, कामिनी सिस्टर सहित वाहन चालक महेश कटरे का सहयोग रहा. कार्यक्रम को सफल बनाने में मुकेश चौकसे, गौरव पारधी, विशाल कोठारी, योगेश गोयल, दिपेश गोयल, अवतार बघेल, अजहर खान, अंकित पटले, लोकेश पवार, अवलेश पारघी, अतुल पटले आदि युवाओं का सराहनीय सहयोग रहा.


Web Title : YOUTH AND WOMEN DONATE BLOOD AT BLOOD DONATION CAMP HELD IN KATANGI