तीन दिवसीय अखंड हरि कीर्तन का समापन, महाप्रसाद को लेकर लगी रही श्रद्धालुओं की भीड़

देवघर (बिजय कुमार, ब्यूरो, संथाल परगना) : सारठ प्रखंड के जमुवासोल पंचायत के जमुनियाटांड़ गांव में सत्संग समिति द्वारा आयोजित तीन दिवसीय अखंड हरिनाम संकीर्तन का पूरे विधि-विधान व धूम-धाम के साथ सोमवार को समापन किया गया. तीन दिन से चल रहे अखंड हरिनाम संकीर्तन से जहां वातावरण पवित्र हो रहा था वहीं रात्रि में बंग्ला व हिन्दी कीर्तन सुनने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुट रही थी.

समापन के पूर्व भागवत कथा वाचक नंदलाल पांडेय व उनके सहयोगी द्वारा राम विवाह का प्रसंग बड़े ही रौचक ढंग से बताया गया. वहीं कहा कि हर जन मानस को मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का अनुकरण करने की नसीहत दी. वहीं पश्चिम बंगाल के बर्द्धमान के बंग्ला कीर्तन की गायिका श्रीमति कृष्णा घोष द्वारा राधा-रानी की महिमा-मंडन को सूर व संगीत के जरिये प्रस्तुत कर लोगों को भावविभोर कर दिया.  

पिन्टु कुमार, अशोक दास, सीताराम, राजेश मिश्रा, दुलाल व जतन दास ने संगीत के जरिये लोगों को खुब झुमाया. तीन दिवसीय कार्यक्रम को सफल बनाने में रंजीत यादव, पुश्पनारायण पंडित, कुलदीप पंडित, संतोष पंडित, मनभरण पंडित, गंगाराम महतो, सुबल पंडित, कृष्णा पंडित, रवि पंडित, अरूण पंडित, बच्चालाल पंडित, गिरधारी महतो, दिलीप पंडित, युगल पंडित, पांडव पंडित, सुबल पंडित, गंगाधर पंडित, सीताराम पंडित, रंजीत पंडित समेत पुरे ग्रामीणों की भुमिका सराहनीय रही. समापन के पूर्व महाप्रसाद को लेकर सैकड़ों श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देर शाम तक चलती रही.  

Web Title : COMPLETION OF THREE DAYS HARI KIRTAN

Post Tags: