जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त ने सीमावर्ती ईलाकों के सभी चेक पोस्टों का किया औचक निरीक्षण

देवघर (विजय सिन्हा ब्यूरो, संथाल परगना): देवघर देश के महात्यौहार लोकसभा आम चुनाव, 2019 के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा द्वारा विधि-व्यवस्था व शान्तिपूर्ण तरीके से चुनाव के सफल क्रियान्वयन को लेकर देवघर जिला अन्तर्गत सभी सीमावर्ती ईलाकों का औचक निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था की जाँच की गयी.

इस मौके पर सहायक निर्वाची पदाधिकारी-सह-अनुमंडल पदाधिकारी विशाल सागर एवं प्रशिक्षु आई0ए0एस0 हेमन्त सत्ती भी मौजूद थे. निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त द्वारा मोहनपुर चेकपोस्ट, अंधरीगादर पिकेट, दर्दमारा बोर्डर, भिरखीबाद चेकपोस्ट पर तैनात दण्डाधिकारियों व पुलिस बलों से पुछताछ कर सुविधाओं व विधि-व्यवस्था की जानकारी ली. इसके अलावे उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा द्वारा चेकपोस्ट पर सुरक्षा के हर पहलुओं का अवलोकन कर चेकपोस्टर पर उपस्थित अधिकारियों व पुलिस के जवानों को वाहनों के चेकिंग को लेकर आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया गया.

साथ हीं उन्होंने सीमावर्ती ईलाकों में वाहन जाँच करते हुए सभी दंडाधिकारियों को निदेशित किया कि आगामी 19 मई को होने वाले मतदान को देखते हुए सभी पूरी सतर्कता के साथ कार्य करें एवं इन जगहों पर होने वाले हर एक गतिविधि पर अपनी पैनी नजर बनाये रखें, ताकि असमाजिक तत्वों पर अंकुश लगाया जा सके. इसके अलावे उन्होंने कहा कि निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव सम्पन्न कराने हेतु सजग रहते हुए पूरी तत्परता के साथ कार्य करने की बात कही. इसके अलावे जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा द्वारा फ्लाइंग स्क्वायड टीम व वीडियो सर्वलेंस टीम के सभी कर्मियों को उचित दिशा-निर्देश देते हुए कहा है कि व आपसी समन्वय स्थापित कर पूरी ईमानदारी के

साथ कार्य करें. निरीक्षण के क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने विभिन्न पंचायत के ग्रामीणों से मिलकर 19 मई को अपने घरों से निकल कर शत प्रतिशत मतदान करने का आग्रह किया. इसके अलावे युवाओं से सी-विजिल एप्प के उपयोग की जानकारी देते हुए कहा कि इस एप्प के माध्यम से आप सभी चुनाव आर्दश आचार संहिता उल्लंघन से संबंधित सुचनाएं प्रशासन एवं

चुनाव आयोग तक बड़ी हीं आसानी से पहुचा सकते है. साथ हीं ऐसे मामलों पर तुरंत संज्ञान लेते हुए 100 मिनट में कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी. तत्पश्चात जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा द्वारा मधुपुर अनुमंडल अंतर्गत सीमावर्ती ईलाकों के मधुपुर, मारगोमुण्डा व करौं चेकपोस्ट का निरीक्षण कर दंडाधिकारियों व पुलिस के जवानों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया गया. इस मौके पर सहायक निर्वाची पदाधिकारी-सह-अनुमंडल पदाधिकारी योगेन्द्र प्रसाद व संबंधित अधिकारी व कर्मी आदि उपस्थित थे.  

Web Title : DISTRICT ELECTION FUNCTIONARY DEPUTY COMMISSIONER CARRIES OUT SURPRISE INSPECTIONS OF ALL THE CHECK POSTS OF THE BORDER ALKS

Post Tags:

inspections