सामान्य प्रेक्षक एस.एल. यादव ने किया लोकसभा चुनाव हेतु बनाये गए कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण

देवघर (विजय सिन्हा ब्यूरो, संथाल परगना): देवघर सामान्य प्रेक्षकएस. एल. यादव के द्वारा आज निरीक्षण के क्रम में कंट्रोल रूम का अवलोकन किया गया. इस दौरान उन्होंने वहां लगे सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से बूथों पर होने वाले गतिविधियों की निगरानी की एवं वहाँ उपस्थित कर्मियों को निदेशित किया कि वे पूरी तत्परता से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें एवं बूथों पर होने वाले सभी गतिविधियों पर अपनी पैनी नजर बनाए रखें, ताकि किसी प्रकार के असामाजिक तत्वों पर त्वरित कार्रवाई की जा सके.

साथ हीं उन्होंने कहा कि यदि किसी प्रकार के विधिव्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था के उल्लंघन संबंधी मामले की सूचना प्राप्त होती है तो उस पर अविलम्ब कार्रवाई की जाए. साथ हीं उन्होंने मतदान संबंधी डाटा कलेक्ट करने हेतु कंट्रोल रूम में प्रतिनियुक्त सभी महिला कर्मियों के कार्यों का अवलोकन करते हुए आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया. इस दौरान मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा एवं पुलिस अधीक्षक  नरेन्द्र कुमार सिंह उपस्थित थे.

Web Title : GENERAL OBSERVER S. L. YADAV INSPECTS CONTROL ROOM DESIGNED FOR LOK SABHA ELECTIONS

Post Tags:

election