पेट्रोल की तरह देवघर में नित्य प्रतिदिन बदलती है शराब की दाम

देवघर (विजय सिन्हा ब्यूरो, संथाल परगना): देवघर जिले में उत्पाद विभाग द्वारा  विदेशी शराबी का मूल्य पेट्रोल की तर्ज पर तुली हुई है पिछले 2 वर्ष से सरकार द्वारा शराब दुकान स्वयं संचालित कर रही थी

जिसमें सरकार को करोड़ों की हानि हुई इससे देखते हुए उत्पाद एवं मद्य निषेध द्वारा शराब दुकानों की बंदोबस्ती की गई जिले में लगभग 5 अगस्त. से शराब दुकान संचालित हुई शहर में कुकुरमुत्ता की तरह शराब दुकानों की बंदोबस्ती की गई है शहरी क्षेत्र में महज एक

सौ से लेकर डेढ़ सौ फीट मीटर की दूरी पर शराब की दुकान खोले गए हैं जो की धार्मिक स्थल बाबा नगरी के प्रतिकूल नहीं है इतना ही नहीं शराब दुकानदारों की मनमानी कदर है कि शराब के बोतलों पर अंकित मूल्य से अधिक मूल्य ग्राहकों को से वसूला जा रहा है

साथी कहा जाता है कि शराब लेना है तो ले नहीं तो दूसरे दुकान जाए वहीं मूल्य तालिका मांगने पर उत्पाद विभाग द्वारा जारी सूची दिखाया जाता है उत्पाद विभाग द्वारा आज पुनः शराब दुकानों को नई सूची दी गई है इसमें प्रत्येक बोतल पर ₹5 से लेकर ₹50 तक बढ़ा बढ़ाया गया इस बाबत पर शराब दुकान के बाहर ग्राहकों और दुकानदारों में नोकझोंक होती रही है

Web Title : LIKE A PETROL, A CONTINUAL DAILY CHANGES THE PRICE OF ALCOHOL

Post Tags:

crime