उपायुक्त द्वारा शहरी एवं शिक्षित आबादी को मतदान हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से बैठक आयोजित

देवघर ( बिजय कुमार, ब्यूरो, संथाल परगना ) उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा द्वारा समाहरणालय सभागार में मतदाता जागरूकता फोरम हेतू उप-निर्वाचन पदाधिकारी, विभिन्न संस्थाओं, सभी सरकारी विभागों, गैर सरकारी संस्थानों, औद्योगिक घरानों एवं अन्य संस्थानों के साथ शहरी एवं शिक्षित आबादी को मतदान हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से बैठक आयोजित की गई.  

इस दौरान उपायुक्त द्वारा मतदाता जागरूकता के गठन का निदेश दिया गया है एवं निदेशित किया गया है कि जिले के सभी विभागों के प्रधान पदाधिकारी अपने कार्यालय में ´´Voter´´ गठित कर नोडल पदाधिकारी का नाम, पदनाम, मोबाईल नं0, ई-मेल आई0डी0 भेजें.  

इसके अलावा दिनांक-31. 01. 2019 को इन नोडल पदाधिकारियों का ब्रीफिंग-सह-प्रशिक्षण कार्यक्रम रखा गया है एवं कहा गया है कि ´´Voter Awareness Forum में सभी कर्मी, संविदाकर्मी सहित शामिल होंगे. ज्ञात हो कि विभाग के ´´Voter Awareness Forum  थ्वतनउष् के अध्यक्ष होंगे एवं अध्यक्ष के द्वारा एक नोडल पदाधिकारी का चयन किया जायेगा.  

नोडल पदाधिकारी ब्वदअमदमत के रूप में कार्य करेंगे तथा कार्यकारी समिति का भी गठन किया जायेगा, ताकि उसके द्वारा VAF ´´Voter Awareness Forum के कार्यों को नियंत्रित किया जा सके. ज्ञातव्य है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा वर्ष 2009 से सभी निर्वाचनों में अधिक से अधिक संख्या में मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए SVEEP (Systematic Voters´ Education and Electoral Participation) कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है.  

2014 लोकसभा निर्वाचन में 66% मतदान के साथ अब तक का सर्वाधिक Voter Turnout हासिल किया गया. स्वीप (सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षण एवं निर्वाचक सहभागिता) का दूसरा चरण 2013 से शुरू किया गया. साथ हीं 2009-14 तक प्राप्त अनुभवों के आधार पर SVEEP-III तैयार किया गया है एवं SVEEP-III परियोजना दस्तावेज अगले पाँच वर्षों 2016-20 के लिए कार्यनीति है.  

इसके तहत मतदाता जागरूकता लाना एवं निर्वाचक सहभागिता बढाना के साथ निर्वाचनपरक एवं लोकतंत्रपरक शिक्षा हेतु व्यापक स्तर पर लोगों को जोड़ने के लिए भागीदारी बनाना मूल तत्व है. इसके अलावा भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा इस उद्देश्य से Electoral Literacy Club की स्थापना की गई है, जिसके माध्यम से सभी उच्च एवं उच्च्तर माध्यमिक विद्यालयों, महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों में निर्वाचनपरक एवं लोकतंत्रपरक शिक्षा का प्रचार किया जा रहा है.  

इसके साथ हीं Formal Education System से अलग समुदाय हेतु बूथ लेवल पर चुनाव पाठशाला का गठन कर स्वीप कार्यक्रम भी संचालित किया जा रहा है. बैठक के माध्यम से उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा द्वारा राष्ट्रिय मतदाता दिवस -25 जनवरी हेतु भी विशेष जागरूकता अभियान चलाने निदेश दिया.  

इसके अलावे उन्होंने कहा कि मतदाता दिवस के माध्यम से भी हम ज्यादा से ज्यादा मतदाताओ मतदान के लिए प्रेरित कर सकते है. इसके लिए हमे स्कूल कॉलेज विश्वविद्यालयो में विशेष कैम्पेइन चलने की जरूरत है जहाँ नए युवा  मतदाता होते है तथा पहली बार मतदान का प्रयोग करेंगे अतएव हमे ज्यादा से ज्यादा लोगो को जागरूक करने की आवयसक्ता है.  

मतदाता दिवस के अवसर पर उपयुक्त द्वारा निदेश दिया गया कि लोगो जागरुक कारने हेतु नुक्कड़ नाटक चैपाल भाषण प्रतियोगिता वाद-संवाद इत्यादि प्रतियोगिता कराना सुनिश्चित कराए. उपयुक्त द्वारा कहाँ गया कि मतदाता दिवस मनाने का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा लोगो को मतदाता सूची में जोड़ना, अधिक से अधिक लोगो को मतदान हेतू प्रेरित करना, लैंगिक अनुपात में बृद्धि करना इत्यादि होना चाहिए एवम इसी के परिप्रेक्ष्य में सारे कार्यक्रम का संपादन होना चाहिए.  

बैठक में उपरोक्त के अलावे अनुमंडल पदाधिकारी विशाल सागर, प्रशिक्षु आईएएस हेमंत सती, उप-निर्वाचन पदाधिकारी प्रवीण प्रकाश तथा विभिन्न प्रखण्ड के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवम अंचलाधिकारी उपस्थित थे.

Web Title : MEETING HELD TO MOTIVATE VOTING

Post Tags: