जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन

देवघर (विजय सिन्हा ब्यूरो, संथाल परगना):,  देवघर देष के महात्योहार लोकसभा आम चुनाव, 2019 में कार्यरत सुरक्षा कर्मियों व अन्य कर्मियों के चुनाव कार्य के दौरान दुर्घटनाग्रस्त होने अथवा बिमारी की स्थिति में उन्हें चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देष्य से जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में बैठक का आयोजन

किया गया. इस दौरान उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा द्वारा बतलाया गया कि लोकसभा निर्वाचन, 2019 में निर्वाचन कार्य के दौरान निर्वाचन कार्य में सरकारी कर्मियों व सुरक्षा कर्मियों (पुलिस एवं अर्द्धसरकारी बल) के दुर्घटनाग्रस्त होने की स्थिति में राज्य के सभी जिलों में इस हेतु सूचिबद्ध किये गये विभिन्न सरकारी एवं निजी अस्पतालों में कैशलेस चिकित्सा सुविधा प्रदान किया जायेगा.

इसके अलावे उन्होंने कहा कि सूचीबद्ध निजी अस्पतालों को उपचार के उपरांत चिकित्सा विपत्र संबंधित जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त के कार्यालय में समर्पित करने के पश्चात भुगतान किया जायेगा. चिकित्सा प्रतिपुर्ति निमित आवंटन मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, मंत्रिमंडल (निर्वाचन) विभाग, झारखण्ड के द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा.

साथ हीं दुर्घटनाग्रस्त कर्मी निर्वाचन कार्य में है, इस आशय का प्रमाण पत्र संबंधित जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त के द्वारा दुर्घटना के तुरंत बाद निर्गत कर संबंधित अस्पताल एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, मंत्रिमंडल (निर्वाचन) विभाग, झारखण्ड को उपलब्ध कराया जायेगा. इसके अलावा कहा गया है कि निर्वाचन कार्य के दौरान राज्य कर्मीध्पुलिस कर्मी के मृत्यु होने पर उन्हें योजना-सह-वित्त विभाग (वित्त प्रभाग), झारखण्ड के संकल्प संख्या 218/वि0, दिनांक 18. 01. 2017 में वर्णित प्रावधानों के तहत अनुग्रह अनुदान राशि भुगतेय होगा.

ज्ञात हो कि इस हेतु देवघर जिला अंतर्गत कमिटि हेल्थ सेंटर, जसीडीह, कमिटि हेल्थ सेंटर, देवीपुर, कमिटि हेल्थ सेंटर, मोहनपुर, सब डिविजनल अस्पताल, मधुपुर, कमिटि हेल्थ सेंटर, करौं, कमिटि हेल्थ सेंटर, पालोजोरी, कमिटि हेल्थ सेंटर, सारठ, कमिटि हेल्थ सेंटर, सारवां, कमिटि हेल्थ सेंटर, सदर अस्पताल, देवघर, मेधा हेल्थ केयर, माँ ललिता सुपर स्पेषलिटि अस्पताल और ट्रामा सेंटर, सुधीर अस्पताल, त्रिदेव अस्पताल, हरि उमेष मेटरनीटि एवं न्यू बाॅर्न केयर सेंटर, षिवनाथ अस्पताल, षिवाय अस्पताल, ट्री देव अस्पताल, अक्षय

 जीवन, पलक अस्पताल, हिल मैक्स अस्पताल, देवघर, नवजीवन अस्पताल, देवघ, विनायक अस्पताल, देवघर, देवघर चिल्ड्रेन अस्पताल और देवघर आई अस्पताल, देवघर, पार्वती क्लिीनिक और रिसर्ज, सेंटर, देवघर, बैद्यनाथ शंकर, देवघर, सीटी केयर अस्पताल, देवघर, बैद्यनाथ सेवा सदन अस्पताल, स्वास्ती अस्पताल, देवघर, शिवनाथ अस्पताल, देवघर, देवघर अर्थो एण्ड ट्रामा क्लिीनिक, कल्याणी क्लिीनिक, देवघर, षिवलोक सर्जिकल, अस्पताल, देवघर, साई राम अस्पताल, देवघर में सुविधा उपलब्ध है. बैठक में उपरोक्त के अलावे उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रवीण प्रकाष, सविल सर्जन डाॅ0 कृष्ण कुुमार के अलावे संबंधित विभाग के अधिकारी व चिकित्सक आदि उपस्थित थे.

Web Title : MEETING HELD UNDER CHAIRMANSHIP OF DISTRICT ELECTION FUNCTIONARY CO DEPUTY COMMISSIONER

Post Tags:

Meeting