उपायुक्त द्वारा विभिन्न कार्यालयों के साथ बैठक

देवघर ( बिजय कुमार, ब्यूरो, संथाल परगना ) : उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा के द्वारा देवघर समाहरणालय के अन्तर्गत विभिन्न कार्यालयों/शाखाओं के लिए प्रशाखाओं के गठन एवं नये पदों हेतु प्रधान लिपिक, निम्नवर्गीय लिपिक, आशुलिपिक, केयर टेकर, कानूनगो, अमीन, कम्प्यूटर ऑपरेटर, चालक, अनुसेवक, बिजली मिस्त्री, प्लम्बर मिस्त्री, रसोइया, माली, रात्रि प्रहरी, दफ्तरी, झाडूदार, स्वीपर, सफाईकर्मी के पद सृजन के संबंध में आयुक्त संथाल परगना प्रमंडल, दुमका से पत्राचार कर कहा गया है कि विभागीय निदेश के आलोक में देवघर समाहरणालय के विभिन्न शाखाओं/अनुमंडल कार्यालयों से संबंधित विभिन्न पदों को सृजित करने के संबंध में उनके स्तर से अनुशंसा विभाग को आवश्यक कार्रवाई हेतु भेजी जाय.  

विदित है कि देवघर जिला के गठन के उपरांत जिला स्थापना, जिला राजस्व, जिला पंचायत, जिला भू-अर्जन, जिला आपूर्ति एवं जिला निर्वाचन कार्यालय को छोड़कर अन्य किसी भी शाखा/कार्यालयों के लिए पद का सृजन नहीं किया गया है एवं जिले के अंतर्गत अनुमंडल/प्रखण्ड/अंचल में स्वीकृति बल से प्रतिनियुक्त के आधार पर समाहरणालय के विभिन्न शाखाओं का कार्य किया जा रहा है.  

इसे देखते हुए देवघर समाहरणालय में विभागीय निदेश पर नये प्रशाखाओं एवं पदों का का सृजन किया गया है एवं इन सृजित कार्यालयध्शाखा के लिए पदाधिकारी का पदस्थापन है किन्तु लिपिक, चालक, अनुसेवक, कम्प्यूटर ऑपरेटर का पद सृजित नहीं रहने के कारण पूर्व से स्वीकृत बल से नव सृजित कार्यालय/शाखा का संचालन कराया जा रहा है. ऐसे में पूर्व से स्वीकृत शाखा/कार्यालय, नव सृजित शाखा/कार्यालय के कार्यभार को देखते हुए वर्तमान में लिपिक, चालक, अनुसेवकों एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर की आश्यकता के अनुरूप पद सृजन का प्रस्ताव तैयार किया गया है.


Web Title : MEETING WITH VARIOUS OFFICES BY DEPUTY COMMISSIONER

Post Tags: