पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में प्रेस वार्ता का आयोजन

देवघर ( बिजय कुमार, ब्यूरो, संथाल परगना ) : पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में पे्रस वार्ता का आयोजन किया गया.  

जिसमें उनके द्वारा जानकारी दी गयी कि प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विकास चन्द्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में पुलिस के द्वारा विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर कन्हैया सिंह राठौर उर्फ अंकुश राज उर्फ सरदार, पे0-विरेन्द्र सिंह, सा0-बहरम्बा, थाना सिकन्दरा, जिला जमुई (बिहार) वर्तमान पता-कुशमाहा, थाना-जसीडीह, जिला-देवघर, प्रीतम जयसवाल, पे0-दिनेश जयसवाल, सा0-बलसरा, थाना-रिखिया, जिला-देवघर,, नितिश झा, पे0-कैलाश झा, सा0-रतनपुर, थाना-गिद्धौर, जिला-जमुई (बिहार), शिवम कुमार उर्फ गोलू, पे0-रमेश प्रसाद वर्णवाल, सा0-पुरनदाहा, कमलकोठी, थाना-नगर, जिला-देवघर, महेन्द्र दास, पे0-टहलु दास, सा0-खिजुरिया, थाना-रिखिया, देवघर, संजीत कुमार, पिता-गोपाल महथा, सा0-राँगा मोड़, थाना-नगर, देवघर, विकास कुमार, पे0-कैलाश महथा, सा0-राँगा मोड़, थाना-नगर, देवघर, आदर्श केशरी, पे0-राजेश केशरी, सा0-झाझा, थाना-झाझा, जिला जमुई को गिरफ्तार किया गया है.  

उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार किये गये ये अपराधी दुमका के शिकारीपाड़ा में किये गये सारवाँ निवासी चालक हलधर की हत्या, देवघर के शगुन सैमसंग शो रूम में हुए लुट,  जलसार रोड में हुई दो राउंड फायरिंग व बैद्यनाथधाम रेलवे क्रासिंग के समीप गोली कांड, पाकुड़ पेट्रोल पम्प लुट व डुमरी पेट्रोल पम्प लुट तथा जसीडीह थाना अन्तर्गत गिधनी मोड़ के समीप सरिता पेट्रोल पम्प लुट की घटना में वांछित थे.

गिरफ्तारी के क्रम में इन अपराधियों के पास से देशी पिस्तौल (7. 65 का)-02, 7. 65 का गोली-07, मैगजीन-03, खोखा (7. 65 का)-01 एवं 06 मोबाईल बरामद किया गया है. गौरतलब है कि गिरफ्तारी किये गये अपराधी कन्हैया सिंह के पास से जो देशी पिस्तौल बरामद की गयी है, उक्त पिस्तौल को हीं प्रयुक्त कर विनोद वाजपेयी (दवा व्यवसायी) की हत्या अभियुक्त केशव दूबे के द्वारा की गयी थी.  

इसके अलावा उक्त अपराधियों के द्वारा जसीडीह थाना अन्तर्गत गिधनी मोड़ के समीप सरिता पेट्रोल पंप के मैनेजर (विमल कुमार) से लगभग 2,50,000 रूपये लूट ली गयी थी. वहीं अपराधकर्मियों के पास से एक सैमसंग का मोबाईल बरामद हुआ है, जो कि शगुन सैमसंग शोरूम से लूटा गया था एवं बैजनाथधाम रेलवे स्टेशन के पास फायरिंग किये गये खोखा अपराधी नितिन झा के पास से बरामद हुआ है.  

इसके अलावा पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र कुमार सिंह द्वारा जानकारी दी गई कि विकास चन्द्र श्रीवास्तव, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर देवघर के नेतृत्व वाले उक्त छापेमारी दल में पु0नि0 श्याम किशोर महतो, थाना प्रभारी नगर थाना, पु0अ0नि0 धनंजय कुमार सिंह, नगर थाना, पु0अ0नि0 कृष्ण कुमार कुशवाहा, नगर थाना, पु0अ0नि0 अविनाश कुमार गौतम, नगर थाना, स0अ0नि0 रामानुंज सिंह, नगर थाना, स0अ0नि0 श्रीकांत वाजपेयी, नगर थाना एवं देवघर नगर थाना में प्रतिनियुक्ति रिजर्व गार्ड के जवान शामिल थें. इसके अलावे उन्होंने कहा कि देवघर पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. इसमें अन्तर्राजीय क्रिमिनल्स को गिरफ्तार किया गया है.


Web Title : PRESS CONFERENCE HELD UNDER THE CHAIRMANSHIP OF SP

Post Tags: