मृदा दिवस कार्यक्रम आयोजित

देवघर (बिजय कुमार, ब्यूरो, संथाल परगना) : कृषि विज्ञान केन्द्र, सुजानी एवं आत्मा कृषि विभाग के संयुक्त सहयोग से आत्मा कार्यालय के सभागार में मृदा दिवस मनाया गया. इस अवसर पर सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी कृषि योजनाओं की जानकारी दी गयी.  

कार्यक्रम के दौरान कृषकों मित्रों के बीच 15 मृदा स्वाथ्य कार्ड वितरीत किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संयुक्त कृषि निदेशक, संथाल परगना क्षेत्र, दुमका अजय कुमार सिंह द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मृदा का स्वाथ्य ठीक रहे इसके लिए मृदा परीक्षण अति आवश्यक है.  

आज मृदा के खराब होने के कारण कई तरह की बिमारियाँ बढ़ती जा रही है. इन सभी के रोकथाम का एक मात्र उपाय है मृदा का परीक्षण. कार्यक्रम के माध्यम से आप सभी कृषकों से कहना चाहुंगा कि उन्नत खेती की पहली सीढ़ी मृदा परीक्षण से होकर हीं गुजरती है.  

मौके पर मौजूद केबीके के वरिष्ठ वैज्ञानिक वीके शनीग्रही, अनिल कुमार, राजन ओझा, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी, उपनिदेश आत्मा, बीटीएम व एटीएम व जिला के कई किसान मित्र कार्यक्रम में उपस्थित थे.  

Web Title : PROGRAM HELD ON WORLD SOIL DAY