मुआवजे की मांग को लेकर परिजनों ने की सड़क जाम

देवघर ( बिजय कुमार, ब्यूरो, संथाल परगना ) : सारठ-मधुपुर मुख्य पथ पर डुमरिया के पास बुधवार को परिजनों व ग्रामीणों ने साजन मांझी के षव को सड़क पर रख कर सड़क जाम कर दिया. परिजन प्रषासन से मुआवजे की मांग कर रहे थे. सड़क जाम होने से दोनों और वाहनों की लंबी कतार लग गई. जिससे लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.  

सूचना मिलने पर बीडीओ साकेत कुमार सिन्हा, थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह, एएसआई नारायण राय, निर्भय सिंह राजद नेता सुरेन्द्र रवानी रवानी, विक्की रवानी, पप्पु तिवारी आदि ने मौके पर पहूंचकर लोगों को समझा बुझाकर जाम हटवाया. बीडीओ ने कहा कि मृतक के परिजनों को पारिवारिक लाभ के तहत 20 हजार, पत्नी को पेंशन व आवास का लाभ दिया जायेगा.  

वहीं सारठ पुलिस द्वारा परिजनों को 2100 रूपये की आर्थिक सहयोग किया गया. वहीं कहा कि थाने में अज्ञात वाहन व चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है. मालूम हो कि बीते मंगलवार को रामदेवडीह निवासी साजन मांझी सड़क पार कर षौच के लिये जा रहा था. इसी बीच एक ट्रक द्वारा उन्हें कुचल दिया गया. ईलाज के लिये रांची ले जाने के क्रम में उनकी मौत हो गई थी.  


Web Title : ROAD JAM FOR COMPENSATION

Post Tags: