सारठ: चेती दुर्गा पूजा को लेकर माहौल भक्तिमय

देवघर (विजय सिन्हा ब्यूरो, संथाल परगना): देवघर सारठ स्थित टोला परसबनी में चेती दुर्गा पूजा को लेकर माहौल भक्तिमय बना हुआ है.

यहां पिछले सात वर्शो से टोले के लोग सामुहिक रूप से माता की प्रतिमा स्थापित करके वैदिक विधि-विधान से पूजा-अर्चना करते हैं. महा अश्टमी के दिन माता के दर्षन को लेकर अगल-बगल के कई गांवों से भी भारी संख्या में महिलाओं की भीड़ होती है. वहीं महानवमी को सोलह आना बकरे की बलि होने के पष्चात अन्य लोग भी बलि देते हैं.

 हर वर्श होने वाले इस पूजा को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में महेष्वर पंडित, रामलोचन पंडित, नरेष पंडित, प्रकाष पंडित, षंभु पंडित, जनार्दन पंडित, बालेष्वर पंडित, कृश्णा पंडित, बहादुर पंडित, राजेष पंडित, भुपेन्द्र पंडित, किषोर पंडित समेत अन्य की भुमिका सराहनीय देखा गया.

Web Title : SARTH: THE ATMOSPHERE OF THE CHETI DURGA PUJA IS DEVOTIONAL

Post Tags:

Durga Puja