धनबाद के 229 शिक्षकों को 19 को मिलेगा नियुक्ति पत्र

धनबाद, मुख्य संवाददाता. धनबाद के 229 समेत राज्य के नवनियुक्त हाईस्कूल शिक्षकों को रांची के खेलगांव में शुक्रवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन नियुक्ति पत्र देंगे. गुरुवार को संबंधित नवनियुक्त शिक्षकों को जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में प्रवेश पत्र दिया गया. नियुक्ति पत्र वितरित करने के लिए रांची में विभिन्न काउंटर बनाया गया है. धनबाद के लिए काउंटर नंबर एक से काउंटर नंबर चार निर्धारित है. डीईओ भूतनाथ रजवार ने काउंटर में शिक्षा अधिकारियों व कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की है.

काउंटर नंबर एक में एसडीओ एजुकेशन आयुष कुमार, बीईईओ विनोद प्रसाद मोदी व सौरव राय लिपिक, काउंटर नंबर दो में गौतम साहू आरईओ बाघमारा, बीईईओ सुभाष प्रसाद बीईईओ व इश्तियाक अंसारी लिपिक, काउंटर नंबर तीन में बीईईओ कतरास अशोक पाल, विनोद कुमार पांडेय बीईईओ गोविंदपुर, सरोज कुमार लिपिक तथा काउंटर नंबर चार में राजीव रंजन बीईईओ गोविंदपुर, सुखदेव महतो बीईईओ, संदीप हेंब्रम लिपिक रहेंगे. इसके अलावे सात अन्य बीईईओ, बीपीओ व अन्य की प्रतिनियुक्ति की गई है. गुरुवार की सुबह 10 बजे संबंधित अधिकारी व कर्मी बस से रांची रवाना हुए. वहीं नवनियुक्त शिक्षक शुक्रवार की सुबह रांची के लिए रवाना होंगे