5000000 हिंदुओं को विश्व हिन्दू परिषद् से जोड़ा जाएगाः मिलिंद परांडे

झरियाः  देशभर में संगठन विस्तार के तहत हितचिंतक अभियान चलाए जा रहे हैं. इसके तहत देश भर में 50 लाख से अधिक हिंदुओं को विश्व हिंदू परिषद से जोड़ा जाएगा. गत वर्ष अभियान में 3200000 से अधिक हिंदुओं को जोड़ा गया था. अभी विश्व हिंदू परिषद के सहयोग से अथवा उसके द्वारा 92 हजार से अधिक सेवा कार्य चल रहे हैं. उपरोक्त बातें विश्व हिन्दू परिषद् के स्थापना दिवस पर झरिया पहुँचे परिषद् के अंतरराष्ट्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे ने कहीं.   

अवैध बूचड़खाने बंद करना सूबे की सरकार की अच्छी पहल     

मिलिंद परांडे ने कहा कि झारखंड में भी शिक्षा चिकित्सा और कौशल विकास तथा महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में नए प्रकल्प की योजना बना रहे हैं. कहा कि झारखंड सरकार में राज्य सरकार ने हजारीबाग, जमशेदपुर तथा धनबाद के अवैध बूचड़खाने को बंद करके अथवा ध्वस्त करके हिंदू आस्था के लिए एक अच्छा परिचय दिया है.  

बांग्लादेशियों एवं रोहिंग्या की घुसपैठ पर लगे लगाम

उन्होंने कहा कि साहिबगंज, पाकुड़ तथा निकट के क्षेत्रों में जो बांग्लादेशी तथा रोहिंग्या घुसपैठ निरंतर हो रही है, उससे जन संतुलन बिगड़ रहा है, उसके बारे में कठोर कदम उठाना चाहिए तथा घुसपैठ को रोकने की अविलंब कार्य करना चाहिए. जिन ईसाई मिशनरियों द्वारा चलाए जा रहे हैं, बालक-बालिका आश्रम से अनेक बच्चों को बेचा गया था आज पुनः उन संस्थाओं का संचालन प्रारंभ होना एक दुखद विषय है. इसाई मिशनरी तथा गौ तस्करों के गतिविधियों के ऊपर कठोरता से राज्य सरकार के द्वारा नकेल कसने की आवश्यकता है.

हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं पर पुलिस लगाती है झूठे आरोप:   

उन्होंने कहा कि अनेक घटनाओं में हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं के ऊपर पुलिस द्वारा झूठे आरोप लगाकर सैकड़ों मुकदमा किया जा चुका है. इससे हिंदू समाज आहत हो रहा है. झारखंड सरकार को इस तरफ ध्यान देने की आवश्यकता है.

आयोजन में ये थे उपस्थितः

कार्यक्रम में मुख्यतः विहिप के प्रान्त मंत्री वीरेंद्र साहू, प्रांत सह मंत्री मनोज पोद्दार, प्रांत कार्यसमिति सदस्य उमाशंकर तिवारी, धनबाद महानगर कार्यवाह पंकज सिंह, जिला अध्यक्ष रतनलाल अग्रवाल, प्रांत मिलन प्रमुख विक्की सिंह, जिला उपाध्यक्ष पंकज तिवारी, जिला मंत्री रमेश पांडेय, जिला कोषाध्यक्ष अमित अग्रवाल, जिला संयोजक आनंद महतो, जिला सह-संयोजक विकास बजरंगी एवं पप्पू यादव, धनबाद ग्रामीण जिला मंत्री राजकुमार तिवारी, झरिया प्रखंड अध्यक्ष संतोष साव, झरिया प्रखंड मंत्री लालू तिवारी, विवेक अग्रवाल, जिला गो-रक्षा सह-प्रमुख संजीव गिरी, डी रवानी, शिव केसरी, रंजीत पासवान आदि के अलावा सैकड़ों की संख्या में परिषद् के कार्यकर्ता थे.