73 लोगों ने रक्तदान कर शहीद वीर सपुतो को दी श्रद्धांजलि

धनबाद : आजादी  के  73 वे सालगिरह पर वीर सपुतो की याद मे  73 लोगो द्वारा रक्त दान कर श्रध्दांजलि अर्पित की गई. जन अधिकार मंच के तत्वावधान मे आयोजित शिविर का शुभारंभ संयुक्त रूप से हर्ल के महाप्रबंधक मुकेश चन्द्र करण और पूर्णिमा नीरज सिंह द्वारा डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज में किया गया. डॉ अजय पंड्या, पत्रकार राजेश सिंह और विक्रम सिंह प्रथम रक्त दाता बने युवाओ के जोश से पूर्णिमा नीरज सिंह बहुत प्रभावित हुई और शिविर मे अपना रक्त दान कर प्रथम महिला रक्त दाता  बनी.

मौके पर हर्ले के महाप्रबंधक मुकेश चन्द्र करण ने इस प्रयास की तारीफ करते हुए इसे जागरूक समाज का नेक कार्य करार दिया और रक्त दाताओ को साधुवाद किया. पूर्णिमा नीरज सिंह ने  रक्तदान को समस्त दानो मे सर्वोत्तम करार दिया. इस अवसर पर काग्रेस के अभिषेक सिंह भी मौजूद थे. सिन्दरी थाना प्रभारी राजकपुर भी अपने आप को रोक नही पाये और उन्होंने भी रक्त दान किया. काँग्रेस के जिला उपाध्यक्ष डेविड सिंह एवम शालिनी खन्ना ने भरपूर सहयोग दिया.
इस कार्यक्रम मे सनातन शिक्षण संस्थान प्रमुख सहयोगी तथा सफल इंडिया, रोटरी क्लब सिंदरी और बाॅकसा ने सक्रिय योगदान दिया.

रक्त दाताओ मे निवेश सिंह, शेट्टी सिंह, योगेंद्र यादव, सोनु सिंह, करनेश सिंह, प्रभाकर मिश्रा, अनिल कुमार बाउरी, गणेश चंद्र महतो, प्रमुख सिंह, सिंदरी पुलिस निरीक्षक राज कपूर, विशाल हांडी, छोटन सिंह, मुकेश पासवान, सतीश कुमार, अशोक पासवान, मिथुन कुमार आदि थे. कार्यक्रम को सफल बनाने मे जन अधिकार मंच के अध्यक्ष रंजीत कुमार, शौरभ सिंह, देवनंदन सिंह, धर्मेंद्र सिंह, राजु कुमार, सुनील प्रसाद, शाकिब जया, बलवीर जैदिया, अरविंद पाठक, अजय पाठक, कृष्ण पासवान, रोहित कुमार, राकेश तिवारी, राकेश उपाध्याय आदि शामिल थे