एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) ने किया एलईडी जागरुकता रथ को रवाना

धनबाद : आगामी विधानसभा चुनाव 2019 में प्रखंड एवं ग्रामीण क्षेत्र के मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था) अनिल कुमार ने एलईडी जागरुकता रथ को रवाना झंडी दिखाकर रवाना किया. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से सिस्टेमेटिक वोटर्स एज्युकेशन एण्ड इलेक्ट्रोल पार्टिसिपेशन के तहत एलईडी रथ को रवाना किया गया है.

जागरूकता रथ जिले के विभिन्न प्रखंडों एवं गांवों का भ्रमण करेगा. इसमें लगे विशाल एलईडी स्क्रीन पर वीडियो और लघु फिल्म के माध्यम से लोगों को स्वस्थ एवं मजबूत लोकतंत्र के महापर्व में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया जाएगा
साथ ही बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट, वोटर वेरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल, पीडब्ल्यूडी मतदाताओं को मिलने वाली सुविधाओं सहित अन्य जानकारियों से लोगों को जागरूक किया जाएगा.

इस अवसर पर अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था) अनिल कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी  मृत्युंजय पांडेय, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ईशा खंडेलवाल, सुधांशु प्रियदर्शी उपस्थित थे.