आजसू छात्र संघ ने उठाया एकड़ाकांड में निष्पक्ष जांच की मांग

धनबाद. शनिवार को धनबाद में प्रेस कांफ्रेंस कर आजसू छात्र संघ के नेता हीरालाल महतो ने कहा एकड़ा में घटित हुई घटना में राजनीतिक साजिश के तहत आजसू पार्टी के जिला अध्यक्ष मंटू महतो एवं उनके पूरे परिवार के लोगो को झूठा केस में फंसाया जा रहा है. इस पूरे षड्यंत्र के पीछे विधायक ढुलू महतो का हाथ है. आजसू छात्र संघ घटना की निष्पक्ष जांच की मांग पुलिस प्रशासन से करती है. उन्होंने कहा घटना को लेकर जो बातें सामने आ रही है उसपर भी कई सवाल खड़े होते है. हरवे हथियार से लैस 30 से 40 लोग एक दरवाजा नही तोड़ सके. सीसीटीवी कैमरे के अनुसार मंटू महतो घर पर थे तो फिर रात में विधायक समर्थक के घर पहुँचने की बात कहना समझ से परे है. जब एक दर्जन लोगों के द्वारा फायरिंग की बात कही जा रही है तो ऐसे में खोखा क्यो नही मिला. नामजद लोगो का घर भी घटना स्थल के बगल में ही है तो फिर प्रशासन को खोजी कुत्ते की मदद से जांच करना चाहिए था. 30 से 40 लोगो के पास रिवाल्वर होने की बात कही जा रही है तो फिर राजेश रवानी को पत्थर फेंक कर किसने मारा. इन सभी बिंदुओं पर जांच करे तो यह स्पष्ट हो जाता है कि घटना पूरी तरह से झूठी और बनावटी है. घटना हरिजन बस्ती के दो गुटों के बीच झड़प का है. ढुलू महतो इसे राजनीतिक रंग देकर मंटू महतो को फंसाकर अपना वर्चस्व स्थापित करना चाहता है. प्रेस कांफ्रेंस में आजसू पार्टी बुद्धिजीवी मंच के अध्यक्ष वंशराज कुशवाहा, सौरव महतो,   आकाश महतो आदि उपस्थित थे.