बंद पैक्स के सामने खातेदारों ने किया हंगामा, कहा जमापूंजी लेकर भागने वालों पर हो कार्रवाई

गोमो : खरियो स्थित पैक्स के सैकड़ो की संख्या में शुक्रवार को खातेधारियो ने बंद हुए पैक्स के समीप जमकर हंगामा किया. ग्रामीणों ने बताया की हम सभी गरीब ग्रामीण अपना पेट काटकर एक एक पैसा पैक्स में जमा किये थे लेकिन पैक्स कर्मी हमारी सभी जमा पूंजी लेकर भाग गया जिससे हमलोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं जब हम सभी पैक्स के लोगों के पास अपना पैसा मांगने जाते है तब हमलोगों को संतुष्टिजनक जवाब नही दिया जाता है.

इस पैक्स में हजारों लोगों ने अपना खाता खुलवाया था जिसमे लगभग दो हजार लोगों का फिक्स पैसा जमा था जबकि कई लोगों का चालू खाता था. वर्ष 2017 में नोटबंदी के दौरान सिर्फ पैसा पैक्स में लिया जाता था जबकि दिया नही जाता था पैसा मांगने पर यह कहा जाता था कि सारा पैसा लोन में बंट गया पैक्स में पैसा नही है. उस समय पैक्स के अध्यक्ष सोहन मंडल,प्रबंधक संतोष महतो व केशियर विश्वनाथ महतो थे.   ग्रामीणों ने कहा कि पैक्स 2017 में बंद हुआ था वहां आज बर्तन की दुकानें खुल गई है. इस संबंध में तत्कालीन उपायुक्त को शिकायत की गई थी लेकिन कोई सुनवाई नही हुई.