निरसा चिरकुंडा में स्वक्षता अभियान मिशाल बनी मुख्यमंत्री के आगमन पर प्रशासन सतर्क

रिपोर्ट -  बी के सिंह 

निरसा :- आज सूबे के मुखिया रघुबर दास निरसा आ रहे हैं, यंहा से सीधे चिरकुंडा जाएंगे और वंहा एक महती सभा को सम्बोधित करेंगे. निरसा से चिरकुंडा तक पोस्टर बैनर तोड़ने द्वार लगाए गये हैं. मुख्यमंत्री के विशेष सुरक्षा को देखते हुये प्रखंड स्तर से जिला स्तर तक के वरीय अधिकारी पिछले एक हप्ते से सुरक्षा का जायजा ले रहे है.  

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वक्ष भारत का अभियान सही रूप में कल मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारी में देखने को मिला. प्रखंड स्तर के अधिकारी सहित कर्मचारी निरसा चिरकुंडा क्षेत्र को पूरी तरह से स्वक्ष कर दिया है. यह नजारा सिर्फ सड़क के दोनों ओर देखने को मिलेगा. बाकी जगहों पर स्वक्षता की धज्जियां उड़ रही है. इसे कहते हैं प्रशासन ? आम जनता चटकारे लेकर चर्चा करते है कि काश मुख्यमंत्री महीने में एक बार अवश्य निरसा चिरकुंडा की धरती पर पधारें ताकि  प्रधानमंत्री का स्वक्ष भारत का सपना साकार हो.  

क्या मुख्यमंत्री के जाने के बाद भी स्वक्षता अभियान आगे भी चलता रहेगा ?