कृषि बाजार के व्यापारियों का छठे दिन भी व्यापार ठप्प 

धनबाद : धनबाद कृषि बाजार समिति के व्यापारियों के लिए आज छठे दिन भी वही मुश्किल की स्थिति बनी हुई है तथा कोई वैकल्पिक व्यवस्था भी नहीं की गई है. कृषि बाजार में कुल 426 छोटे बड़े व्यापारी हैं प्रतिदिन दो से तीन करोड़ का ट्रांजैक्शन वाले मंडी में सारे कामकाज ठप्प है. यहां तक कि अंदर में बंद चावल, प्याज, लहसुन इत्यादि आइटम ज्यादा दिन रखने से खराब हो जाने वाले हैं

दूसरी तरफ राजस्थान गुजरात यूपी से करीब 200 छोटी-बड़ी गाड़ियां जीटी रोड में रुकी हुई हुई है और वापस जाने की कोई संभावना नहीं है. ऊपर से  महाजन, व्यापारियों, और मंडियों से दबाव भी आ रहा है लेकिन प्रशासन ने तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था ईवीएम के लिए मतगणना के दिन तक के लिए किया है. बाजार गेट पर  पिछले 14 तारीख से ही ताला जड़ दिया है इसको लेकर कृषि बाजार के व्यापारी आज छठे दिन भी कृषि बाजार बरवाअड्डा गेट के सामने धरना पर बैठे हुए हैं.