एशियन जालान अस्पताल के सभी कर्मियों की कराई जाएगी कोरोना जांच

धनबाद. जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद ने एशियन द्वारकादास जालान सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में कार्यरत सभी कर्मियों की कोरोना जांच कराने का निर्णय लिया है.

इस संबंध में उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद श्री उमा शंकर सिंह ने बताया कि विगत दिनों धनबाद जिला अंतर्गत कोरोना महामारी संक्रमण दर में तीव्रता देखी जा रही है. संक्रमण के उचित प्रबंधन के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को स्वास्थ्य प्रबंधन के दृष्टिकोण से ट्रीटमेंट, टेस्टिंग एंड ट्रैकिंग को समय रहते पूर्ण करने के लिए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार धनबाद कटिबद्ध है.

उन्होंने बताया कि आईडीएसपी सेल धनबाद द्वारा प्राप्त कोरोना संक्रमित मरीजों की सूची का अध्ययन करने के बाद प्रतीत हो रहा है कि एशियन द्वारकादास जालान सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में बहुत सारे मरीज संक्रमित पाए गए हैं.  

उन्होंने कहा उक्त संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद ने निर्णय लिया है कि एशियन द्वारकादास जालान सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में कार्यरत सभी कर्मियों की कोरोना जांच कराई जाए.

उन्होंने बताया कि इस हेतु दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है. साथ ही अन्य सामग्रियों तथा संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है.

आदेश की लापरवाही एवं उदासीनता तथा निर्देशों का अनुपालन नहीं किए जाने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की सुसंगत धाराओं के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी.