2019 -20 रेल बजट में पूर्व मध्य रेल (ईसीआर) को 4560.12 करोड़ रु का आवंटन, पिछले वर्ष की तुलना में 13.5 प्रतिशत अधिक

धनबाद.   2019 -20 रेल बजट में पूर्व मध्य रेल (ईसीआर) को 4560. 12 करोड़ रु का आवंटन किया गया है. पिछले वर्ष की तुलना में इस बार 542 करोड़ रु अधिक है. बजट 2018 -19 में आवंटित 4017. 41 करोड़ रु की तुलना में इस बार 13. 5 प्रतिशत अधिक है. इस बार के बजट में ईसीआर के क्षेत्राधिकार में चल रहे नई रेल लाइन निर्माण कार्य को समय सीमा पर पूरा करने के उद्देश्य से कुल 448 करोड़ रु का बजटीय प्रावधान किया गया है. ट्रैकों के नवीकरण के लिए 635 करोड़ रु का प्रावधान किया गया है. ट्रेनो की गति में वृद्धि एव समय सीमा के पालन के सुधार के दृष्टिकोण से ट्रैकों का नवीकरण करना एक आवश्यक पहलू है. आमान परिवर्तन कार्य के लिए 185 करोड़, सड़क संरक्षा कार्य के लिए 218 करोड़ और सड़क संरक्षा कार्य को पूरा करने के लिए 59 करोड़ रु का प्रावधान किया गया है. यात्री सुविधाओं में इजाफा करने के लिए इस बार के बजट में 227 करोड़ रु का प्रावधान किया गया है. इस प्रकार से उत्पादन इकाइयों, कारखानों के लिए 136. 79 करोड़, सिग्नल एवं दूर संचार के लिए 132. 44 करोड़ तथा पुल एव सड़क संबंधी कार्य के लिए 56 करोड़ रु आवंटित किया गया है. इसके अलावे भी अन्य कार्य के लिए भी इस बजट में पर्याप्त राशि आवंटित की गई है. पूर्व मध्य रेल के विकास, विस्तार और आधुनिकीकरण के लिए इस बजट में पर्याप्त राशि का आवंटन किया गया है. नई रेल लाइन, आमान परिवर्तन, विधुतीकरण सहित सभी परियोजनाएं एवं यात्री सुविधाओ में और गति आएगी.