एमपीएल प्रबन्धन के मजदूर विरोधी नीति के विरुद्ध विधायक के नेतृत्व में 10 जून से अनिश्चितकालीन आंदोलन को ले बैठक किया गया

रिपोर्ट, बी के सिंह

निरसा  : शनिवार की संध्या 6 बजे निरसा स्थित डोमभूई मैदान मे अरूप चटर्जी निरसा विधायक सह अध्यक्ष एमपीएल कामगार यूनियन की अध्यक्षता मे एमपीएल के मजदूर विरोधी नीति, तानाशाह रवैये एवं वादा खिलाफी धोखाबाजी के विरूध ठोस आन्दोलन की रूप रेखा को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया. एमपीएल पदाधिकारियो के द्वारा आये दिन छोटे छोटे मामलो को लेकर मजदूरो का शोषण किया जा रहा है. यहाँ तक की प्रबन्धन के तानाशाह  पदाधिकारियों द्वारा कानून का धज्जियां उड़ाते हुए अपने घमण्ड़ एवं अहंकार के दम पर कभी भी किसी मजदूर को निलंबित या कार्य से हटा दिया जाता है. हमारे यूनियन द्वारा पिछले सात आठ माह से मजदूरों के 18 सुत्री मांगों पर बार बार पत्राचार कर अनुरोध किया जा रहा है. लेकिन एमपीएल प्रबन्धन के तानाशाह रवैये के कारण उनके कानों मे जूं तक नही रेंग रही है. जिस कारण प्रबन्धन के मजदूर विरोधी दमनात्मक नीति, लापरवाही एवं तानाशाह पूर्ण रवैये स्पस्ट रूप मे परिलक्षित होता है. अब मजदूरों का सब्र टूट चूका है. प्रबन्धन शांति की भाषा नही समझता है इसलिए आज के बैठक मे सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है कि  अगर 9/6/19 तक प्रबन्धन द्वारा यूनियन के 18 सुत्री मांगों पर कोई साकारात्मक पहल नही करती है तो हमारा यूनियन 10/6/19 से अनिश्चित कालिन आन्दोलन करने को बाध्य होगा. जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी एमपीएल प्रबन्धन की होगी. मौके पर केशव चन्द्र तिवारी, तुलसी तिवारी, त्रिपुरारी पाण्डे, शंकर लोहार,   प्रभु सिंह, अमित सिंह गिल इत्यादी लोग भारी संख्या मे मौजूद थे.