महिला सशक्तिकरण की तरफ एक और कदम, सिलाई प्रशिक्षण देकर महिलाओं को बनाया जा रहा आत्मनिर्भर

महिला सशक्तिकरण के तहत बाघमारा काली मंदिर स्थित सामुदायिक भवन में महिलाओं को प्रशिक्षण देकर स्वरोजगार से जोड़ने के उद्देश्य को लेकर महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम नव भारत जागृति केंद्र, हजारीबाग के द्वारा एवम दीप मुस्कान फाउंडेशन के सहयोग से किया गया.

विगत तीन माह से सिलाई-कटाई प्रशिक्षण चल रहा है, जिसमे कुल 30 महिलाएं लाभान्वित हो रही है. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि शत्रुघ्न महतो ने संबोधित करते हुए कहा कि संस्था द्वारा बाघमारा में विगत तीन माह से सिलाई-कटाई प्रशिक्षण चल रहा है, जिसमे कुल 30 महिलाएं लाभान्वित हो रही है. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि शत्रुघ्न महतो ने संबोधित करते हुए कहा कि संस्था द्वारा बाघमारा में घोराठी,भटमुरना,सिनीडीह,मांदरा आदि जगहों में प्रशिक्षण देकर सैकड़ो महिलाओ को स्वरोजगार से जोड़ने का कार्य किया है. लायन मदन मोहन ने हर सम्भव संस्था को सहयोग करने की बात कही.

कार्यक्रम में दीप मुस्कान फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री शंकर नापित को उत्कृष्ट कार्यो के लिए लायंस क्लब बाघमारा सेंटेनियल द्वारा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के संचालन में लायन क्लब बाघमारा सेंटेनियल का सराहनीय योगदान रहा.

कार्यक्रम में आये अतिथियों का स्वागत शंकर नापित ने बुके प्रदान कर किया जबकि संचालन सुनील कुमार सिंह ने किया.

मौके पर लायन इंद्रदेव सिंह,डॉ दिलीप सिंह,मुकेश कुमार राय,मदन मोहन,सुषमा रानी,बबलू मिश्रा, सागर गुप्ता,दीपक प्रसाद,सौरव कुमार,मदन मोहन महतो,संतोष कुमार, सुजीत सुमन,डॉ मनोज कुमार सिंह,उदय साहू,शम्भू महतो, राजेन्द्र कुमार, राजेश कुमार, रिंकू देवी, प्रियंका कुमारी,पूजा कुमारी आदि उपस्थित थे.