112 वृक्ष लगाकर बैंक ऑफ बड़ौदा ने मनाया अपनी 112वीं वर्षगांठ

धनबाद. पर्यावरण बचाओ का संदेश देने हेतु कई सामाजिक संगठन, विभिन्न संस्थाएं आगे आकर वृक्षा रोपण कार्यक्रम चला रही है. वर्तमान परिस्थिति में जल संरक्षण एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए पेड लगाना आज बेहद जरूरी हो चुका है.

गुरुवार को अपनी 112वीं स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में बैंक ऑफ बड़ौदा अपने समामेलित पूर्ववर्ती विजया और देना बैंक के साथ मिलकर 112 वृक्ष लगाकर समाज मे पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. इस स्थापना दिवस पर बैंक ऑफ बड़ौदा की और से सुबह में रैली निकली.

रैली बैंक मोड़, हीरापुर, स्टील गेट, कोला कुसमा हायर सेकेंडरी स्कूल प्रांगण पहुँची. यहाँ फलदार एवं दूसरे प्रजाति के कुल 112 पेड़ लगाए गए. वृक्षा रोपण के इस कार्यक्रम में बैंक के अधिकारी, कर्मचारी, स्कूल के प्राचार्य टीएस चौधरी, सभी शिक्षक, छात्रो ने भागेदारी दी.

इसके अतिरिक्त स्थापना दिवस के इस अवसर पर बैंक के द्वारा सरायढेला पहला कदम दिव्यांग विद्यालय को पांच पंखा, इन्वर्टर बैटरी स्कूल प्रबंधन को समर्पित किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में बैंक ऑफ बड़ौदा के विजय मिंज, राम दयाल चौधरी, जॉय हेम्ब्रम, विजया बैंक के शाखा प्रबंधक रजनीश अरोड़ा, देना बैंक के शाखा प्रबंधक सुजीत कुमार गुप्ता समेत बैंक ऑफ बड़ौदा, विजया और देना बैंक के अधिकारियों व कर्मचारियों का सरहानीय योगदान रहा.