बिनोद विचार मंच ने पिसी कर भ्रश्टाचारी पीएचईडी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग है

रिपोर्ट, बी के सिंह

निरसा :-   बुधवार को विनोद विचार मंच निरसा के एक दैनिक  अखबार में छापे समाचार पेयजल स्वच्छता विभाग के द्वारा चापाकल में किए गए लूट  के खिलाफ निगरानी विभाग धनबाद के द्वारा आई जी रांची को जांच रिपोर्ट जमा करते हुए कहा है कि दोषियों पर कार्रवाई करते हुए गबन के आरोप  में मामला दर्ज किया जाए जो पैसा निकासी किया गया है उसको रिकवरी किया जाए उसी आलोक में विनोद विचार मंच द्वारा संवाददाता सम्मेलन करते हुए कहा है कि इस योजना में वैसे और भी अधिकारी हैं जो बचे हुए हैं जैसे तत्कालीन कार्यपालक अभियंता वर्तमान अभियंता प्रमुख  झारखंड श्री श्वेता कुमार भी शामिल है, उनको विभाग एवं सरकार बचाने में लगी हुई है लेकिन हमारा संगठन उनके ऊपर भी कार्रवाई करने का मांग करती है. क्योंकि भ्रष्टाचार का नायक पेयजल स्वच्छता विभाग में माननीय सौरभ कुमार हैं 2004 से 1112 तक कार्यपालक अभियंता के पद पर कार्यरत थे इसके साथ ही निरसा गोविंदपुर जलापूर्ति योजना में बिना जल स्रोत बनाए हुए  लगभग 3 करोड़ रुपया का निकासी किया गया है उसका भी जांच की मांग मंच करते हुए कहा है कि बचे दोषियों पर कार्रवाई हो. उन्होंने कहा कि अगर निष्पक्ष जांच हुई प्याज के छिलके की तरह सच्चाई सामने आएगी. भ्रष्टाचार में आकंठ दुबे अधिकारी बे नकाब होंगे.