परीक्षा परिणाम में त्रुटि को ले फूंका जेएसी अध्यक्ष का पुतला

धनबाद : आज आर. एस. कॉलेज में छात्रों के द्वारा ग्यारहवीं के परीक्षा परिणाम में त्रुटि को ले कर JAC अध्यक्ष अरविंद सिंह का पुतला दहन किया गया. छात्रनेता गोविंद राय ने कहा कि विदित इस वर्ष OMR SHEET पर ग्यारहवीं का परीक्षा जैक के द्वारा लिया गया. परंतु परीक्षा परिणाम आने पर मार्कशीट में काफी त्रुटियां देखने को मिल रही है. कोई विद्यार्थी 9 अंक लाकर प्रमोटेड है तो कोई उसी विषय पर 12 अंक लाकर मार्जिनल हो गया है.

प्रदेश कार्य समिति सदस्य गौतम रवानी ने कहा कि छात्रहित के लिए जैक कमिटी को इसपर विचार विमर्श कर फिर से  कॉपी का मूल्यांकन करे. इस प्रकार की त्रुटि बड़ी संख्या में छात्रों के साथ हुई है.   इससे छात्र काफ़ी आक्रोशित है. अंत आर एस मोर  कॉलेज के छात्रों ने परीक्षा परिणाम को लेकर जैक अध्यक्ष का पुतला दहन किया. साथ ही परीक्षा परिणाम की पुनः सुधार कर नये सिरे से परीक्षा परिणाम प्रकाशित करने की मांग की.

मौके पर गोविंद राय, गौतम रवानी,  मानु दास, रामानुज घाटी, आलोक दास, विजय गुप्ता, बिट्टू माहतो, टिंकू, सोनू चौधरी सचिन, अजय गुप्ता, सोनू, राहुल, दीपक, राज, आकाश गोराई, सोनू ठाकुर, रोहित साव, अनुभव चौधरी, राज माहतो, प्रदीप माहतो, गोलु, विक्की, रवि साव, मोईन, अजय, बादल तिवारी, बाउरी, असलम अंसारी रिजवान एवं सैकड़ों छात्र उपस्थित थे.