छापामारी में सीआईएसएफ ने सात टन कोयला जप्त किया

रिपोर्ट- बी के सिंह

निरसा : सीआईएसएफ ने निरसा के चापापुर व कापसारा में छापेमारी कर अबैध कोयला लगभग 7 टन जप्त किया . प्राप्त समाचार के अनुसार  गोपनीय सूचना के आधार पर  सीआईएसएफ इंचार्ज बी. बंदोपाध्याय ने   टीम गठित कर   मंगलवार को ईसीएल मुगमा क्षेत्र के चापापुर आउटसोर्सिंग के समीप व कापसारा आउटसोर्सिंग  के जंगलों से छापेमारी कर बोरियों में भरा हुआ लगभग 7 टन अवैध कोयला जप्त किया. छापामारी होते ही कोयला उत्खनन कार्य में लगे कोयला चोर झाड़ियों का फायदा उठा भागने में सफल रहे. लगातार छापेमारी के बावजूद इसीएल की विभिन्न  ओसीपीयों समीप  अवैध उत्खनन स्थल से कोयला चोरी का खनन बदस्तूर जारी है. एएसआई बी. बंदोपाध्याय  को सूचना मिली थी कि चापापुर ओसीपी व कापसारा में अवैध कोयला बोरियों में भरकर रखा हुआ है और गाड़ियों एवं साइकिलों पर लादकर आस पास के भट्ठों में खपाया जाना था. श्री बंदोपाध्याय ने टीम गठित कर उक्त स्थानों पर छापेमारी कर अवैध कोयला जप्त किया.

सूत्र के अनुसार सीआईएसएफ के  बैजना कैम्प के इंचार्ज बी बंदोपाध्याय ने  पदस्थापना के बाद लगातार छापामारी कर रहे हैं जिससे कोयले के अबैध धंधे में लगे धंधेबाजों में दहशत ब्याप्त हो गई है. लगातार हो रही छापामारी से कोयले के अबैध धंधे में आंशिक कमी आई है.