कैथ लैब एवं सदर अस्पताल के कर्मी आपस में साझा करेंगे अपने अनुभव

धनबाद. कोरोना संक्रमित मरीजों को बेहतर चिकित्सा प्रदान करने के लिए कैथ लैब एसएनएमएमसीएच व सदर अस्पताल के दक्ष कर्मी आपस में अपना अनुभव साझा करेंगे.

इस संबंध में उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद श्री उमा शंकर सिंह ने कहा कि दोनों अस्पताल में कार्य कर रहे चिकित्सा कर्मी एवं वार्ड बॉय अनुभवी एवं दक्ष है. ऐसे में आवश्यक है कि दोनों अस्पताल के कर्मी अपने अनुभव का आदान प्रदान करें जिससे कोरोना संक्रमित मरीजों का बेहतर तरीके से इलाज किया जा सके.

इसलिए कैथ लैब के एएनएम/जीएनएम आरती कुमारी, पूनम कुमारी, अनीता मुर्मू तथा वार्ड अटेंडेंट विशाल बाल्मीकि, हरीबोल चौधरी, तथा समीर कुमार कि 5 मई से 11 मई तक सदर अस्पताल में प्रतिनियुक्ति की गई है. इसी प्रकार से सदर अस्पताल के एएनएम/जीएनएम प्रिया कुमारी, निशा कुमारी तथा लक्ष्मी कुमारी एवं वार्ड अटेंडेंट मोहन गोप, मो मंजर अंसारी तथा दुलाल चंद महतो की प्रतिनियुक्ति 5 मई से 11 मई तक कैथ लैब के आइसीयू में की गई है.