डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती के उपलक्ष्य में मना इन्नोवेशन दिवस, छात्र हुए सम्मानित

सिन्दरी : झारखंड के सबसे पुराने और सबसे प्रतिष्ठित तकनीकी संस्थान बीआईटी सिंदरी ने एमआईसी वार्षिकोत्सव समारोह के अवसर पर श्रद्धेय डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती के उपलक्ष्य में इन्नोवेशन दिवस मनाया गया. कार्यक्रम दोपहर में 2 से शाम 7 तक आयोजित किया गया था.

इसका शुुभारंभ डॉ प्रकाश ने किया. इसे विस्तृत करने के लिए चार प्रमुख खंड थे जिनमें वाद-विवाद प्रतियोगिता, पोस्टर डिजाइनिंग प्रतियोगिता, नारा लेखन और लोगो बनाने की प्रतियोगिता शामिल थी. प्रतिभागियों में मुख्य रूप से प्रथम वर्ष के छात्र शामिल थे, इसमें द्वितीय और तृतीय वर्ष के छात्र भी शामिल थे.

छात्रों को बोलने के लिए वाद-विवाद प्रतियोगिता में चार विषय थे. उन्हें किसी एक विषय पर प्रस्तुति देनी थी. अंत में विजेताओं को सम्मानित किया गया.

श्रद्धेय निर्देशक महोदय डी के सिंह ने नवीन, उद्यमिता और दिन-प्रतिदिन के जीवन में आने वाली समस्याओं का अवलोकन करने की आवश्यकता के बारे में अपने विचार प्रस्तुत किए. उन्होंने कई युवा और सफल उद्यमियों को उद्धृत किया और हमें प्रेरित किया. अंत में आयोजन संपन्न हुआ और धन्यवाद प्रस्ताव दिया गया.