कलर्स चैनल में ऑडिशन देने गोमो से रांची पहुंचे बच्चे

गोमो(प्रेम कुमार) : प्रतिभा किसी की मोहताज नही होती बस जरूरत है तो उसे सिर्फ निखारने की.
उसी प्रतिभा को आर के म्यूजिक एकाडमी में निखारा जाता है जहां छोटे छोटे बच्चे यहां नृत्य और गिटार, तबला, ऑक्टा पैड, ऑर्गेन बजाना और गाना सीखते है. तथा बच्चे दूर दराज क्षेत्र में नृत्य और गीत संगीत में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते है.
उसी क्रम में  कलर्स चैनल द्वारा आयोजित उक्त म्यूजिक एकाडमी के बच्चे रांची के अशोकनगर के बैंकवैट हॉल में आयोजित डांस दीवाने के ऑडिशन में पहुंचे और अपने नृत्यों के माध्यम से जजों को मंत्रमुग्ध किया.
एकेडमी संचालक अकबर खान और नृत्य शिक्षक परवेज आलम ने बताया की डिनोबली स्कूल के वर्ग दो की मन्नत नारंग, वर्ग 4 के शौर्य शाश्वत, संत मेरी डे स्कूल के वर्ग 6 की छात्रा अन्नू कुमारी, केंद्रीय विद्यालय वर्ग 6 के अंकित कुमार, केंद्रीय विद्यालय वर्ग 3 की खुशी कुमारी, हिल व्यू स्कूल वर्ग वंशिका श्री और केंद्रीय विद्यालय वर्ग 3 की वर्षा कुमारी ने रांची में आयोजित डांस दीवाने का ऑडिशन दिया.
अकबर खान ने बताया की यहां छात्राओं के लिए नामांकन शुल्क में 50 प्रतिशत की छूट जबकी निर्धन छात्र छात्राओं का निशुल्क नामांकन होता है.