चिरकुंडा वार्ड 9 स्थिति तेतुल तालाब के किनारा की चौड़ाई कम होने से लोगों में डर, अध्यक्ष ने मजबूती करने का दिया निर्देश

निरसा(बंटी झा) : चिरकुंडा नगर परिषद के वार्ड संख्या 9 स्थिति तेतुल तालाब का निरीक्षण करने बुधवार को अध्यक्ष डब्लू पहुंचे.   इस संबंध में अध्यक्ष श्री बाउरी ने कहा कि लोगों द्वारा सूचना दिया गया था कि तालाब के किनारा की चौड़ाई कम हो जाने से और बरसात मानसून में लगातार हो रही बारिश के कारण तालाब का पानी घरों में घुसने का संभावना है. जिससे एक भारी तबाही हो सकती है. सूचना मिलने पर स्थिति का जायजा लेने उक्त का निरीक्षण किया.   इस दौरान देखा गया कि रोड निर्माण होने के कारण तालाब के किनारे के मिट्टी की कटाई कम होने से चौड़ाई कम हो गयी. जो लगातर बारिश होने से आसपास के लोगों के घरों में पानी घुसने का डर बना हुआ है. मौके पर जेई को निर्देश देते हुए कहा गया कि तत्काल तालाब के किनारा को मजबूत किया जाए ताकि बरसात मानसून में लोगों को किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े.