प्लास्टिक मुक्त योजना के तहत निगम ने कराया तालाब की सफाई

धनबाद -भारत सरकार द्वारा पूरे देश में प्लास्टिक मुक्त योजना के तहत धनबाद नगर निगम ने कवायद शुरू कर दी है. इसकी शुरुआत है आज वार्ड नंबर 25 के मांझी तालाब सिमलडीह तेलीपाड़ा से किया गया. नगर निगम द्वारा तालाबों की साफ-सफाई की जा रही है ताकि सही ढंग से जल का संचय हो पाए. इसका मुख्य उद्देश्य है कि पूरे भारत को प्लास्टिक मुक्त बनाना है और जल का संचय करना.

पार्षद प्रियरंजन ने बताया कि भारत जल सक्ति ज्ञान के तहत धनबाद के सभी तालाबों साफ सफाई कराई जा रही है, वैसे छुपे हुए तालाबो को भी खोजा जा रहा है जो गंदगी के कारण उपयोग नहीं हो रहा था, ऐसे तालाबो को साफ़ किया जा रहा है. उन्होंने लोगो से प्लास्टिक कचरा तालाब में नहीं फेंकने की अपील की.