24 घण्टे बिजली देने की मांग को लेकर कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल विधुत महाप्रबन्धक से मिला

धनबाद. धनबाद को 24 घण्टे बिजली देने का वादा रघुवर सरकार पूरा नहीं कर पाई है. जिले में 13 -14 घण्टे से अधिक बिजली नहीं मिल रही है. बिजली के साथ साथ पानी की समस्या से भी धनबाद की जनता रोजाना दो चार हो रही है. जिले में बिजली, पानी निर्बाध रूप से नहीं मिली तो कांग्रेस पार्टी अब सड़क पर उतरेगी. उक्त बांते कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह ने कही. सोमवार को ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह की अगुवाई में कांग्रेस पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल विधुत महाप्रबन्धक उमाकांत सिंह से मिलकर जिले को 24 घण्टे बिजली आपूर्ति करने की मांग की. आगामी 15 दिनों के भीतर बिजली व्यवस्था में सुधार नहीं होने की स्थिति में प्रतिनिधि मंडल सड़क पर उतरकर जोरदार आंदोलन करने की चेतावनी दी है. हालांकि प्रतिनिधि मंडल की मांगों को गम्भीरता से लेते हुए विधुत महाप्रबन्धक ने आश्वस्त कराया है कि विभाग निर्बाध बिजली मुहैया कराने के पक्ष में है. मेंटेनेंस की वजह से भी थोड़ी बहुत परेशानियां आती है. भारी वर्षा, आंधी तूफान की वजह से भी कई कई बार बिजली व्यवस्था प्रभावित होती है. इसके अलावे धनबाद डीवीसी के कमांड एरिया में है. विभाग को डीवीसी पर निर्भर रहना पड़ता है. उन्होंने अगले तीन माह के भीतर व्यवस्था में भारी बदलाव की उम्मीद की है. उन्होंने कहा जिले को 24 घण्टे बिजली आपूर्ति करने की दिशा में सभी पुराने जर्जर तार बदले जा रहे है. नए ट्रांसफर्मर लगाया जा रहा है. कई अतिरिक्त सब स्टेशन बन रहे है. ग्रिड का निर्माण लगभग पूरा हो चूका है. वन विभाग से मिलने वाला एनओसी का मसला अब हल कर लिया गया है. इन तमाम परिक्रियाओ के बाद विभाग 24 घण्टे बिजली देने में सक्षम होगी.