8 कंटेनमेंट जोन का निर्माण, लगाया गया कर्फ्यू

धनबाद. कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति के मिलने के बाद अनुमंडल दंडाधिकारी श्री सुरेन्द्र कुमार ने पोजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है.  

उन्होंने माडा कॉलोनी रोड हीरापुर, रविंद्र अपार्टमेंट नियर पानी टंकी नारायणपुर, आर स्क्वायर अपार्टमेंट ए ब्लॉक नारायणपुर, मिना विला लोहार कुल्ही सरायढेल्ला, क्वार्टर नंबर 389 नियर कोयला नगर तालाब रोड, मोहिनी अपार्टमेंट वनस्थली कॉलोनी कोलाकुसमाा, कात्यानी क्लीनिक सहयोगी नगर सेक्टर 1 सरायढेला, श्री महावीर अपार्टमेंट मनोरम नगर हीरापुर में पोजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है.