कोविड वार रूम- 3 शिफ्ट में 9 कर्मी रहते हैं चौबीसों घंटे उपलब्ध

धनबाद. वैश्विक महामारी की दूसरी लहर में लोगों के उचित स्वास्थ्य प्रबंधन के लिए उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद श्री उमा शंकर सिंह के निर्देश पर सर्किट हाउस स्थित कोविड वार रूम के होस्पिटल बेड मैनेजमेंट विभाग में तीन शिफ्ट में 9 कर्मी चौबीसों घंटे फोन कॉल रिसीव करते हैं.

हॉस्पिटल बेड मैनेजमेंट के नोडल पदाधिकारी सह कार्यपालक दंडाधिकारी श्री अमर प्रसाद ने बताया कि 19 अप्रैल से यह विभाग शुरू हुआ है. यहां विभिन्न हॉस्पिटल में बेड के संबंधित सभी सूचनाएं उपलब्ध रहती है. सुबह 10:00 से संध्या 6:00, संध्या 6:00 से रात्रि के 2:00 एवं रात के 2:00 बजे से सुबह 10:00 बजे तक तीन शिफ्ट में सुबोध रंजन प्रसाद, जनक लाल विश्वकर्मा, अजीत सिंह, विशेश्वर महतो, संजीव कुमार सिंह, सतीश कुमार राय, राकेश रंजन, दिलीप कुमार तथा जैकी अहमद फोन रिसीव कर उचित मार्गदर्शन देते हैं.

19 अप्रैल से अभी तक 2175 से अधिक फोन कॉल आ चुके हैं. फोन करने वाले ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड, आईसीयू, नन आईसीयू, वेंटीलेटर बेड की उपलब्धता के बारे में पूछताछ करते हैं. एक रजिस्टर में हर फोन कॉल करने वाले का ब्यौरा दर्ज किया जाता है. फोन करने वाले को उचित मार्गदर्शन दिया जाता है.

उन्होंने बताया कि हॉस्पिटल बेड मैनेजमेंट के लिए कोई भी व्यक्ति 0326-7967315 तथा 0326-7967316 पर कभी भी कॉल कर सकते हैं.