डीसी ने किया छठ घाटों का निरिक्षण, कहा गहराई वाले घाट पर तैनात होंगे गोताखोर 

धनबाद : आज से आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो गई है. धनबाद जिले में अधिकांश छठ घाटों का निरीक्षण धनबाद के उपायुक्त अमित कुमार वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल और नगर आयुक्त चंद्र मोहन कश्यप ने मिलकर किया. इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि जिन घाटों पर जहां पानी ज्यादा है  वंहा गोताखोरों की तैनाती की जायेगी. गोताखोरों की सूची तैयार की गयी है. जिला में कंट्रोल रुम भी कार्यरत रहेगा.

कंट्रोल रुम में भी गोताखोर रहेंगे. किसी तरह की घटना होने पर गोताखोरों को तुरंत भेजा जायेगा l  साथ ही  उन्होंने बताया कि सभी छठ घाटों का निरीक्षण किया जा रहा है और इस दौरान साफ सफाई के साथ-साथ जो भी कमियां छठ घाट पर देखी जा रही है उसको लेकर अधिकारी को दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं l  ताकि घाट पर आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या ना हो