धनबाद. आगामी 15 जनवरी को सर्व धर्म सामूहिक विवाह समिति द्वारा 101 जोड़े का विवाह कराया जायेगा. यह आयोजन गोल्फ ग्राउंड में संम्पन होगा. समिति के इस सार्थक पहल के साथ उपायुक्त ने समिति को आयोजन हेतु गोल्फ ग्राउंड निःशुल्क दिया है. अबतक सभी धर्मों से कुल 70 जोड़े रजिस्ट्रेशन फॉर्म ले चुके है. सोमवार को चिरगोड़ा कार्यालय में समिति के पदाधिकारियो की एक बैठक मंजीत सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में आयोजन की तैयारी को लेकर विचार विमर्श हुआ. समिति के अध्यक्ष प्रदीप सिंह द्वारा बताया गया कि विवाह के उपरांत जोड़े को उपहार स्वरूप मिलने वाले पलंग, तोशक, कंब्बल, बर्तन, कपडे इत्यादि चीजे बनाने की तैयारी शुरू हो चुकी है. समिति को उपायुक्त द्वारा विवाह कार्यक्रम हेतु गोल्फ ग्राउंड निःशुल्क मिल गया है. बाराती शराती के ठहरने, उनके भोजन की व्यवस्था, विवाह मंडप आदि सभी कुछ मैदान में होगा. लाखो लोगो के कार्यक्रम में जुटने की उम्मीद है. समिति इस तरह का आयोजन पिछले चार वर्षों से करते आ रही है. इस बार यह पांचवा आयोजन है. बैठक में समिति द्वारा मोबाइल नंबर जारी किया गया. समिति को सहयोग करने वाले इछुक लोग 9431315954, 943112340 पर कॉल करके समिति से संपर्क कर सकते है.