झारखंड मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना के तहत दूरदराज के ग्रामीणों को मिलेगा लाभ डीटीओ ने बस एसोसिएशन के साथ की बैठक

धनबाद : झारखंड मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना के तहत झारखंड राज्य की 75% आबादी जो कि ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करती है जहां से छोटे-छोटे गांव में रहकर दूर शहर जाकर अपनी पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं को इस योजना के माध्यम से बस की सेवा उपलब्ध करा कर सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से लागू की गई है.

जिसके मद्देनजर आज धनबाद डीटीओ ने धनबाद बस एसोसिएशन के सदस्यों के साथ अपने कार्यालय में एक बैठक की जिसमें मुख्यता इस योजना के तहत संचालित रूट के विषय में जानकारी बस एसोसिएशन के लोगों द्वारा प्राप्त करने तथा जिले में किस रूट में कितने रूट में कितने बसों को उपलब्ध कराने से दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को सीधे तौर पर शहर से जोड़ने को लेकर एक रूट मैप साथ ही गाड़ियों की संख्या की जानकारी देने को लेकर बैठक की गई.

इस योजना के माध्यम से सीधे तौर पर बस एसोसिएशन के लोगों को भी लाभ मिलेगा क्योंकि सरकार ने इस योजना के तहत बस एसोसिएशन के लोगों को भी यह जानकारी दी है कि जरूरत की जितने बसों की आवश्यकता होगी वह बस एसोसिएशन भी उपलब्ध करा कर जो बताए दादर हैं उस पर संचालित करेंगे जिसमें बस एसोसिएशन को सरकार द्वारा सब्सिडी और टैक्स मुक्त भी रखने का निर्णय किया गया. डाटा फ्लैक्सिबल की पूरी जानकारी आते हैं इस योजना को लेकर तेजी लाई जाएगी इस योजना से ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने को लेकर आज किया बैठक रखी गई जिसमें आपसी समन्वय के साथ राय मशवरा के साथ योजना का लाभ दूरदराज के ग्रामीणों के साथी सभी को मिले जिस पर विशेष ध्यान दिया गया.

वही धनबाद डीटीओ राजेश कुमार सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि पहले फेस में 500 गाड़ियों को चलाने का निर्णय लिया गया है जिसमें जो निर्धारित भाड़ा होंगे वह सामान्य होंगे छात्र-छात्राओं और बुजुर्गों को विशेष छूट दी जाएगी इस योजना के माध्यम से बहुत से लोगों को आवागमन में सुविधा प्रदान होगा जिस उद्देश्य से ही इस योजना को धरातल पर बेहतर ढंग से लाने का प्रयास किया जा रहा है.